फाइल-24- विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान
विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान
चक्की: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को चक्की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार व डॉक्टर रविशंकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बीसीएम, बीएचएम परिवार नियोजन परामर्शाता एएनएम, आशा फैसिलिटर एवं पिरामल टीम की उपस्थिति में परिवार नियोजन के संयुक्त तत्वावधान में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करना है. अभियान का लक्ष्य जनसंख्या के मुद्दों तथा समग्र विकास योजनाओं पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना है. बिहार में परिवार नियोजन एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जो राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास से सीधे जुड़ा हुआ है. पखवाड़ा कार्यक्रम में उपस्थित डीसीएम निभा कुमारी, परिवार नियोजन परामर्श दाता संदीप कुमार, जीएनएम एएनएम आशा फैसिलिटी आइसी डीएस राहुल कुमार, पिरामल टीम के डीपीएचओ सिद्धार्थ गौतम, गांधी फेलो मोहम्मद, रिजवान, रोहित ओझा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है