24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ATM सेंधमारी की नर्सरी है मेवात का गांव,’ एटीएम बाबा ‘ का दोस्त निकला भोजपुरी एक्टर, पुलिस ने की पूछताछ

नई दिल्ली से करीब 200 किमी दूर राजस्थान-हरियाणा की सीमा पर स्थित इस गांव के लोगों ने औपचारिक शिक्षा भले ही नहीं ली हो लेकिन वह एटीम काटकर कैश चोरी करने के मास्टरमांइड हैं.

लखनऊ: ‘एटीएम बाबा’ उर्फ ​​सुधीर मिश्रा के खिलाफ जांच में खुलासा हुआ है कि हरियाणा के मेवात का शिकारपुर गांव एटीएम सेंधमारी की नर्सरी है. नई दिल्ली से करीब 200 किमी दूर राजस्थान-हरियाणा की सीमा पर स्थित इस गांव के लोगों ने औपचारिक शिक्षा भले ही नहीं ली हो लेकिन वह एटीम काटकर कैश चोरी करने के मास्टरमांइड हैं. उत्तर भारत लगभग सभी घटना में इनकी संलिप्तता पायी गयी है.’एटीएम बाबा’ का भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस ने एटीएम से 39.58 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया था. उनमें छपरा (बिहार) निवासी नीरज मिश्रा, एटीएम बाबा की कारका चालक राघवपुर का राज तिवारी ,छपरा के बसडीला निवासी पंकज कुमार पांडेय तथा बनियापुरवा कराह के कुमार भास्कर ओझा हैं.

मेवात के शिकारपुर गांव में प्रशिक्षण लिया

इन लोगों ने पुलिस ने पूछताछ में कई नई और चौंकाने वाली जानकारी हासिल की हैं. पकड़े गए चारों अपराधी मेवात के शिकारपुर गांव में प्रशिक्षण ले चुके हैं. पुलिस को बताया है कि शिकारपुर का कम से कम एक साथी एटीएम सेंधमारी में पूरे उत्तर भारत में होने वाले अपराधों में शामिल होगा. शिकारपुर के अधिकांश ग्रामीणों ने कोई औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की है, लेकिन गैस का उपयोग करके नोटों को जलाए बिना कटर से एटीएम मशीनों से नकदी निकालने की विधि को समझने में पहले और पारंगत व्यक्ति हैं.पुलिस सूत्रों ने कहा कि एटीएम बाबा ने शिकारपुर के चार लोगों को भी वारदात के लिए आमंत्रित किया था. साथ ही उसकी युवाओं की समर्पित टीम ने एटीएम तोड़ने और नकदी के साथ चोरी करने का विशेष प्रशिक्षण दिया.

जिस एटीएम में अधिकतम धन लोड होता वहां करते वारदात

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि शहर का फैसला करने से पहले गांव के चार सदस्यों ने एटीएम बाबा के साथ चर्चा की. “एक बार जब योजना को अंतिम रूप दे दिया गया तो चार सदस्यों ने उस शहर का दौरा किया. उस जगह की टोह लेते जहां एटीएम काटकर वारदात को अंजाम देना था. लगभग एक सप्ताह वहां बिताते थे और उस स्थान को अंतिम रूप देते थे जहां मशीन में अधिकतम धन लोड किया जाता था. पैसे लोड होने के बाद वे पहली रात को कथित तौर पर वारदात को अंजाम देते थे. इसी कारण एटीएम बाबा ने इस गिरोह से मदद ली.

बिहार पुलिस में सिपाही रहा है एटीएम बाबा उर्फ सुधीर मिश्रा

एटीएम बाबा उर्फ सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा का भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्शन सामने आया है. भोजपुरी का एक अभिनेता का वह बचपन का दोस्त है. एटीएम बाबा उर्फ सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा पर लगातार केस दर्ज होने के बाद भी इस अभिनेता ने उससे रिश्ता नहीं तोड़ा. पुलिस ने उस अभिनेता से पूछताछ की है.गौरतलब है कि सुधीर मिश्रा,उसकी पत्नी रेखा मिश्रा समेत नौ आरोपी अभी फरार हैं. इनमें चार मेवात के शिकारपुर के रहने वाले हैं. बिहार पुलिस में सिपाही रहा सुधीर पर एक दर्जन केस दर्ज हैं. इसमें हत्या के प्रयास, अपहरण से लेकर चोरी- डकैती के मामले हैं. शुरू में सुधीर मिश्रा एटीएम में गड़बड़ी कर कैश चारी करता था. एक बार जेल गया तो मेवात के शिकारपुर गांव के गैंग से जुड़ गया. एटीएम काटने का काम शुरू कर दिया. अलग-अलग शहरों में गुर्गा नियुक्त करने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें