13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में ग्रामीणों ने महिला को डायन बताते हुए शव को जिंदा करने को कहा, मनवतावश सिर पर लगा दिया था तेल

सहरसा में कृषि कार्य के दौरान एक व्यक्ति के ऊपर दीवार गिर गयी थी. हादसे के कुछ देर बाद घायल की मौत हो गयी थी. घटना के बाद पास की एक महिला ने मानवतावश घायल के सिर पर तेल लगा दिया था. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर..

पतरघट (सहरसा): अंधविश्वास आज भी हमारे समाज व परिवार को कैसे तोड़ रहा है, इसकी बानगी रविवार को ओपी क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड एक में देखने को मिली. यहां एक व्यक्ति घायल था. बगल की महिला ने मानवतावश पानी पिलाने के साथ ही उसके सिर पर तेल रख दिया. इसे दुर्भाग्य कहें या परिजनों को आरोप, क्योंकि कुछ देर बाद उस व्यक्ति की तबीयत और बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद पीड़ित परिजन उग्र हो गये और महिला पर डायन का आरोप लगाते हुए उसका घर घेर नारेबाजी करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

क्या है मामला ?

किसान गोपाल मंडल (36 ) वार्ड तीन स्थित सौरयारी बस्ती में किसान हरिनंदन यादव के दरवाजे पर शनिवार को धान की थ्रेसिंग कर रहा था. उसी दौरान एक पुरानी पक्की दीवार गोपाल मंडल के शरीर पर गिर गयी. इसमें गोपाल मंडल के पैर में हल्की चोट लग गयी. गोपाल मंडल को मजदूरों के सहयोग से उसके घर ले जाया गया. इसके बाद परिजन उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ले गये.वहां डॉक्टर ने गोपाल का प्राथमिक उपचार कर हल्की चोट लगने की बात कही. इसके बाद परिजन उसे घर ले आये. घर पर ही रविवार को उसकी मौत हो गयी.

घर के आगे शव को रखकर जिंदा करने को कहा

इसके बाद परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. परिजन गोपाल के शव को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उठा कर वार्ड तीन निवासी आरोपित के दरवाजे पर रख दिये. फिर मृत गोपाल मंडल को जिंदा करने की मांग करनी शुरू कर दी. माहौल की गंभीरता देख गृहस्वामी सहित परिवार के लोग घर छोड़ कर निकल गये. मृत गोपाल मंडल के परिजन सूरज मंडल, नीरज मंडल सहित अन्य ने कहा कि गोपाल मंडल को एक महिला ने डायन कर दिया है. आरोपित महिला ने गोपाल मंडल को अपने हाथों से पानी पिलाया और ठंडा तेल सिर में रगड़ दिया. इसके बाद गोपाल मंडल की हालत गंभीर होने लगी और इसी कारण से उसकी मौत हो गयी.

मौके पर पहुंची पुलिस

मामला गंभीर होते देख चौकीदार की सूचना पर ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र, एसआइ वरुण शर्मा, कमलेश कुमार सिंह, पंकज यादव बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित कर मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली व उचित कार्रवाई की बात कहीं. पर, आक्रोशित परिजन शव के साथ आरोपित के घर को घेरे हुए थे. उग्र भीड़ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त से सख्त सजा दिये जाने की मांग कर रही थी. आरोपित के घर के समीप परिजन व स्थानीय ग्रामीण बार-बार नारेबाजी कर रहे थे. बस्ती में तनावपूर्ण माहौल कायम था. ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र उग्र भीड़ को समझाने में जुटे रहे. काफी प्रयास के बाद शाम में शव का पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें