भागलपुर मद्य निषेध विभाग के निर्देशन में जिले में वृहद पैमाने पर अभियान चलाया गया. अभियान में भागलपुर, बांका खगड़िया और मुंगेर जिला के मध्य निषेध टीमों को शामिल किया गया था. इस दौरान टीम ने 50 शराब तस्करों व शराबियों को गिरफ्तार किया. अभियान का नेतृत्व भागलपुर मद्य निषेध अधीक्षक संजय कुमार ने किया.
बता दें कि भागलपुर जिला को तीन अनुमंडल में बांट चारों जिला की टीम को तीन अलग-अलग टीम बनाई गई थी. इल वृहद अभियान के तहत कुल 50 तस्कर व शराबियों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान टीम को नारायणपुर में लोगों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. चार वाहनों को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए.
मामले को लेकर मद्य निषेध अधीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 50 शराब तस्कर और शराबियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें 13 शराब तस्कर और 37 शराबी शामिल है. छापेमारी के दौरान नवगछिया के नारायणपुर में टीम को विरोध का सामना करना पड़ा.
Also Read: प्रदेश युवा जदयू की टीम को प्रदेश अध्यक्ष ने किया निरस्त, दस दिनों में नयी सूची समर्पित करने का निर्देश
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार की गई तीन महिला तस्कर को जब टीम अपने साथ ले जा रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया. घटना में मद्य निषेध विभाग की चार वाहनों को लोगों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, दो महिला कांस्टेबल और एक पुरुष कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए.