औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग, बुजुर्ग की हत्या के बाद ग्रामीणों ने तीन लोगों को पीटकर मार डाला, एक की हालत गंभीर
औरंगाबाद के नवीनगर में कार सवार असमाजिक तत्वों ने मामूली विवाद में ग्रामीण की गोली मारकर कर हत्या कर दी. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार सवार चार लोगों को बेरहमी से पीटा, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक का इलाज चल रहा है.
औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास सोमवार को मामूली बात पर हुए विवाद में चार लोगों की हत्या कर दी गई. इसमें एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई जबकि तीन लोगों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला.
कार खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार तेतरिया मोड़ पर जाम लगा हुआ था. इसी दौरान एक दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर दुकानदार एवं कार में बैठे लोगों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई की इस दौरान कार में बैठे एक व्यक्ति ने अपनी पिस्टल निकाल ली और दुकानदार पर गोली चला दी.
अस्पताल जाने के क्रम में हुई मौत
यह गोली वहीं दुकानदार के बगल में बैठे एक स्थानीय ग्रामीण को लग गई, जिसकी मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. मृत बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान महुली गांव निवासी रामशरण चौहान के रूप में की गई है.
तीन बदमाशों की मौत, एक की हालत गंभीर
इधर, बुजुर्ग की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने कार में बैठे चार लोगों पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने उन्हें इतना पीटा कि कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नबीनगर भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस पूरे मामले में अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है.
जांच पड़ताल में जुट गई पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान व स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर एसपी स्वप्नाजी मेश्राम ने बताया कि कि एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस निगरानी कर रही है.
औरंगाबाद से सुजीत की रिपोर्ट
Also Read: बिहार: रोहतास में डबल मर्डर, बच्चे की मिली लाश, आरोपी महिला की भीड़ ने की हत्या, घर में लगाई आग
Also Read: Mob Lynching: देश में पहली बार कब हुई थी मॉब लिंचिंग, इस सख्श की हुई थी बेरहमी से हत्या