जमुई में बच्चा चोरी की अफवाह पर ग्रामीणों ने एक महिला को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने बचाई जान

Bihar crime: जमुई के सदर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक महिला व बोलोरे वाहन चालक को बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2022 9:32 AM

जमुई: सदर थाना क्षेत्र के अंबा गांव के समीप बीते शनिवार की देर रात बच्चा चोर की झूठी अफवाह पर ग्रामीणों ने एक महिला और एक बोलेरो चालक को बंधक बना लिया और जमकर दोनों की पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके स्थल पर पहुंच दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर देर रात थाना लेकर आई है.

मानसिक रूप से बीमार थी महिला

बोलेरो चालक की पहचान झारखंड राज्य के दुमका निवासी बागलचंद्र मंडल के पुत्र जीतेन मंडल के रूप में हुई है जबकि महिला मानसिक रूप से बीमार है जो नाम पता बताने में सक्षम नहीं है. फिलहाल महिला कहां की रहने वाली है या कहां जा रही थी इसका कुछ पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दोनों बच्चा चोरी करने के लिए अंबा गांव के पास खड़ा था जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पीड़ित ने घटना के बारे में दी जानकारी

मारपीट में घायल हुए जितेन मंडल ने बताया कि दुमका अस्पताल में पदस्थापित डॉ. अनिल कुमार सिंह को दरभंगा से लाने के लिए वह बोलेरो लेकर जा रहे थे तभी अंबा गांव के पास सड़क किनारे भीड़ को देख वह कुछ दूर पर बोलेरो रोक कर पेशाब करने लगा. इसी दौरान कुछ लोग आये और बिना कुछ सुने समझे मारपीट करना शुरू कर दिया और मोबाइल के साथ गाड़ी में रखा जरूरी कागज को भी ले लिया. चालक द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों से मोबाइल और कागजात मांगने पर उल्टा उन पर बच्चा चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर मारपीट किया गया है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version