भागलपुर का एक गांव, जहां के लोग खुद को बताते हैं किसी और गांव का निवासी, जाने क्यों
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनादिपुर के लोग दूसरे गांव का निवासी बताते हैं, तभी होता है ऑनलाइन आवेदन. जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया.
भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंड अंतर्गत एक गांव का है जहां लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपने आप को दूसरे गांव का निवासी बताना पड़ता है. जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा सभागार में हुई. इस बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया. यह मामला अनादिपुर गांव का है जो कहलगांव प्रखंड अंतर्गत स्थित है . इस गांव का नाम सरकारी पोर्टल पर नहीं है. इस कारण जब इस गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करना होता है, तो इन्हें दूसरे गांव का निवासी बता कर ऑप्शन सलेक्ट करना पड़ता है. इसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ मिल पाता है.
ऑनलाइन आवेदन में आती है समस्या
दरअसल योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की व्यवस्था ऑनलाइन कर दी गयी है. वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर जब श्यामपुर पंचायत सलेक्ट किया जाता है, तो उसके अंतर्गत मसूदनपुर और मिलिक गांव ही शो करता है, जबकि ये दोनों गांव श्यामपुर पंचायत में नहीं हैं. मजबूरन अनादिपुर के लोग मसूदनपुर या मिलिक सलेक्ट कर आवेदन कर देते हैं.
डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया निर्देश
बैठक में यह मुद्दा कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव के प्रतिनिधि पवन कुमार चौधरी ने उठाते हुए पोर्टल को दुरुस्त करने की मांग की. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को इसका निवारण करने का निर्देश दिया.
बैठक से जुड़ी अन्य बातें
जनप्रतिनिधियों व उनके प्रतिनिधियों ने कहलगांव में विद्युत शवदाह गृह निर्माण जल्द कराने की मांग रखी. इस पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने यथाशीघ्र भूमि चिह्नित करते हुए अविलंब जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया. बैठक में सुझाव दिया गया कि सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में जांच के दायरा बढ़े और यहां महिला अस्पताल की मरम्मत करायी जाये. इस पर सिविल सर्जन को अनुपालन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक की अध्यक्षता सांसद अजय कुमार मंडल ने की.