बिहारशरीफ के परवलपुर थाने की पुलिस पटना से आयी शराब बिक्री की सूचना पर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव दल बल के साथ रविवार की देर शाम करीब सात बजे छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी में एलटीएफ की टीम भी शामिल थी. पुलिस ने छापामारी के क्रम में एक शराब तस्कर को 15 लीटर देसी शराब के साथ धर दबोचा, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ला रही थी. इसी बीच ग्रामीणों ने शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी. ग्रामीणों की रोड़ेबाजी में परवलपुर थाने की पुलिस विकास कुमार और संतोष कुमार जख्मी हो गये. घायल दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए परवलपुर पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद रिलीज कर दिया.
छापेमारी करने गयी टीम में परवलपुर थाना अध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ठ, सब इंस्पेक्टर शिवचंद्र सिंह, बिजेंदर दास, सहायक अवर निरीक्षक कामदेव पासवान सहित परवलपुर थाने की करीब आधा दर्जन पुलिस शामिल थी. इसके अलावा शराब पकड़ने के लिए बनायी गयी एलटीएफ की टीम भी छापेमारी करने में शामिल थे. परवलपुर थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पटना से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव छापामारी करने गए थे. जहां से शराब तस्कर मंटू यादव को 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया .उन्होंने बताया कि इसके बाद अभियुक्त को पकड़ कर ला रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी, जिसमें दो पुलिस बल जख्मी हो गये. उन्होंने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर कई ग्रामीण भाग निकले.
शेखपुरा में शराब बनाने के कार्य में लगे लोगों पर पुलिस का एक बार फिर से डंडा चला है. गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात नगर थाना पुलिस ने कुंडा पथरैटा गांव में छापेमारी कर100 लीटर से ज्यादा देसी शराब बरामद की. पुलिस ने मौके पर दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने दर्जनों भट्ठियों को तहस-नहस कर दिया. पुलिस ने मौके से 1000 किलो से ज्यादा सड़ाया हुआ गुड़, दो रसोई गैस चूल्हे, सिलिंडर व बर्तन बरामद किये. गिरफ्तार धंधेबाज रंजन राम और राजाधारी राम मुरारपुर गांव के रहनेवाले हैं. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
Also Read: Bihar News: ईंट के भट्ठे में गिर कर जिंदा जल गया भट्ठा मालिक, पूरा शरीर जल कर पल भर में हो गया राख
चेवाड़ा प्रखंड के मुसहरी बेलदारी तथा चिंतामन चक गांवों में चेवाड़ा थाना पुलिस व श्वान दस्ता के द्वारा देसी शराब को लेकर छापेमारी की गयी. छापेमारी में कहीं से शराब बरामद नहीं हो पायी. इस बात की जानकारी देते हुए चेवाड़ा थानाप्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान श्वान दस्ता की टीम व स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद थे.