VIDEO: बिहार में कोसी नदी को शांत कराने दूध और लड्डू का भोग लगा रहे ग्रामीण, मनाने के लिए गा रहे गीत

सुपौल में कोसी नदी के उफान को देखते हुए अब ग्रामीण कोसी मैय्या को मनाने में लगे हैं. कोसी नदी में दूध और लड्डू का भोग लगाया जा रहा है. ताकि कोसी मैया शांत हो जाये और तबाही का आलम नहीं दिखे. गीत गाए जा रहे हैं. देखिए वीडियो..

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 3, 2023 10:36 AM

Bihar Flood Video: सुपौल में कोसी नदी का बढ़ते व घटते जलस्तर को देख तटबंध के अंदर बसे लोग भयभीत नजर आ रहे हैं. कोसी के उग्र रूप देख अब पीड़ितों द्वारा कोसी मैया की पूजा अर्चना शुरू कर दी गयी है. ताकि कोसी मैया शांत हो जाये. कोसी मैया को दूध और लड्डू का भोग लगा कर अपने प्रकोप को कम करने के लिए पूजा अर्चना करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version