मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण कार्य को अब इस वजह से रोका गया, जानें क्या है मामला

मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क निर्माण में अंडरपास विलेज, सर्विस पथ, कलवर्ट के निर्माण की मांग को लेकर वंशीपुर पंचायत के कुमरशाही मौजा के असंतुष्ट ग्रामीणों ने रविवार को फोरलेन सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह से रोक दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 7:02 AM

कहलगांव: मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क निर्माण में अंडरपास विलेज, सर्विस पथ, कलवर्ट के निर्माण की मांग को लेकर वंशीपुर पंचायत के कुमरशाही मौजा के असंतुष्ट ग्रामीणों ने रविवार को फोरलेन सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह से रोक दिया.

लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण कंपनी के लिखित आश्वासन के बाद ही काम करने दिया जायेगा. इस इलाके में करीब 2.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण होना है. फिलहाल मिट्टी भराई का काम 30 फीसदी हो चुका है. मौके पर वंशीपुर पंचायत की मुखिया रेखा देवी, लगमा के मुखिया संतोष यादव, सदानंदपुर वैसा के गोपाल पासवान, पंसस बादल कुमार, किसान मंगल कुमार, श्रीकांत, बासुकीनाथ, बाबूलाल, हिमांशु, संजय साह समेत ग्रामीण मौजूद रहे.

40-50 गांव होंगे प्रभावित

ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन सड़क के दोनों तरफ प्रखंड के तीन पंचायत वंशीपुर, लगमा व सदानंदपुर वैसा के करीब 40-50 गांव है. फोरलेन निर्माण के बीच अंडरपास सड़क, कल्वर्ट का निर्माण नहीं होने से तीनों पंचायत की बड़ी आबादी का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जायेगा. यह इलाका झारखंड की सीमावर्ती सड़क से जुड़ा है.

कहलगांव से बाराहाट जाने के लिए यही मुख्य सड़क

कहलगांव से बाराहाट जाने की यही मुख्य सड़क है. ऐसी स्थिति में कुमरशाही मुख्य सड़क पर विलेज अंडरपास व सर्विस रोड का निर्माण कराना बेहद जरूरी है. इसके निर्माण से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सीके त्रिपाठी व डीपी सिंह ने नाराज ग्रामीणों से कहा कि आपकी मांग कंपनी के वरीय अधिकारियों को भेज दी गयी है. निर्देश पर अंडरपास विलेज का निर्माण कराया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version