फाइल-4- संध्या चौपाल में ग्रामीणों ने मतदान करने का लिया संकल्प

संध्या चौपाल में ग्रामीणों ने मतदान करने का लिया संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 5:34 PM

3 मई- फोटो-3- ग्रामीणों को शपथ दिलाते अधिकारी. राजपुर. प्रखंड के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के विभिन्न वार्ड से पहुंचे ग्रामीणों को लोकतंत्र की व्यवस्था एवं उसके महत्व पर जानकारी दी गयी स्विप कार्यक्रम के तहत पहुंचे डीसीएलआर सुधीर कुमार ने बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता ही मलिक होती है. अपनी व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए हमें एक अच्छा प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है. इस मौका को चुकाने नहीं देंगे. एक जून को होने वाले मतदान दिवस के अवसर पर समय पर खाना खाकर बूथ तक पहुंच कर मतदान करेंगे. हमारे द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधि हमारे लिए काम करेंगे. किसी की बहकावे में या डर भय से नहीं अपने मन से मतदान करेंगे.इस गांव के मतदान केंद्र संख्या 235 एवं 236 संस्कृत महाविद्यालय देवढ़ियां एवं 239-मध्य विद्यालय देवढ़ियां में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा है. इस बार इन बूथों पर महिला एवं एवं युवाओं का मतदान अधिक होना चाहिए. इसके लिए हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है.बूथ पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं रहेगी. पेयजल एवं शौचालय के अलावा मेडिकल टीम भी रहेगी. आप सभी शपथ लें कि हम शत प्रतिशत मतदान कर इस देश को मजबूत करेंगे. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को बेहतर करने के लिए युवा अपने साथियों के साथ मतदान केंद्र तक पहुंचने के साथ अपने घर के बूढ़े बुजुर्गों को भी बूथ तक पहुंच कर मतदान कर देश की मजबूत कड़ी का हिस्सा बनने का काम करेंगे. कार्यक्रम के अंत में पहला वोट देश के लिए नारों के साथ ग्रामीणों ने मतदान दिवस को सफल बनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी दीपांकर कुमार , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ममता कुमारी, मुखिया पति संजय सिंह, बीएलओ के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version