रोहतास में योगदान देने पहुंचे शिक्षक को ग्रामीणों ने कालिख पोतकर किया स्वागत, फिर जूतों की माला पहनायी
रोहतास में योगदान देने पहुंचे शिक्षक को ग्रामीणों ने कालिख पोतकर स्वागत किया. इसके बाद जूतों की माला पहना कर पूरा गांव घुमाया. इसके बाद यह मामला प्रखंड में आग की तरह फैल गया.
रोहतास के शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय थनुआ में शनिवार को बच्चों को पढ़ाने पहुंचे शिक्षक का स्वागत ग्रामीणों ने जूतों की माला पहना और मुंह पर कालिख पोत कर किया. शिक्षक मृत्युंजय कुमार गुप्ता पिछले चार वर्ष पहले अपनी पंचायत की ही लड़की के साथ प्रेम में पड़ कर पिछले चार वर्षों से स्कूल से गायब थे. अचानक शनिवार को स्कूल में योगदान करने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका स्वागत मुंह पर कालिख पोत कर किया. इसके बाद यह मामला प्रखंड में आग की तरह फैल गया.
जानकारी के अनुसार, शिक्षक मृत्युंजय कुमार गुप्ता वर्ष 2018 में स्कूल छोड़ कर अचानक गायब हो गये थे. इसके बाद ग्रामीण कई महीनों तक इंतजार के बाद इसकी सूचना शिक्षक के परिजनों को देकर स्कूल नहीं जाने का कारण जाना. कारण पता चलने के बाद ग्रामीणों ने मन बना लिया था कि इन्हें अब इस स्कूल में पढ़ाने नहीं दिया जायेगा, क्योंकि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक अपने ही गांव की एक लड़की को लेकर कई सालों से फरार थे.
स्कूल प्रबंधन व ग्रामीणों द्वारा इंतजार किया गया. जब एक वर्ष तक शिक्षक स्कूल में दोबारा नहीं लौटे, तो गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह के द्वारा इसकी शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला के वरीय पदाधिकारियों तक की गयी. इसके बाद भी शिक्षक का कोई अता-पता नहीं चला. अचानक शिक्षक शनिवार को अपने पुराने स्कूल मध्य विद्यालय थनुआ पहुंचे. वहां वर्षों से आक्रोशित ग्रामीणों ने उनका जूतों की माला पहना कर स्वागत किया. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद कलीमुद्दीन ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.