लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को सिंबल बांटना शुरू कर दिया है. राजद ने अब तक कुल सात उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है. जिसके बाद पार्टी के कुछ नेता टिकट न मिलने से नाराज भी हैं. इसी कड़ी में टिकट न मिलने से नाराज राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने शनिवार को नवादा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक भी बुलाई है.
टिकट न मिलने से नाराज हुए विनोद यादव
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि लोकसभा चुनाव में राजद विनोद यादव को नवादा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. लेकिन पहले चरण में नवादा में होने वाले चुनाव को लेकर राजद ने श्रवण कुमार को नवादा से अपना उम्मीदवार घोषित कर टिकट दिया है. जिसके बाद विनोद यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि श्रवण कुमार की भाभी विभा देवी भी नवादा से राजद के टिकट पर विधायक हैं.
विनोद यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
पार्टी से नाराज विनोद यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही पार्टी नेताओं का नजरिया व्यावसायिक हो गया है. उन्होंने कहा कि मैं तीन वर्षों से नवादा लोकसभा क्षेत्र का इतिहास और भूगोल समझने की कोशिश कर रहा हूं. इस बात को लेकर मेरी प्रशंसा भी की गई. मुझे टिकट का आश्वासन भी दिया गया और फिर टिकट देने से इनकार कर दिया गया.
विनोद यादव ने शनिवार को स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी बुलायी है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में जनता के आदेश के अनुसार आगे की रणनीति तय की जायेगी.
Also Read : बेगुसराय से अवधेश कुमार राय होंगे CPI के उम्मीदवार, बांका से राजद ने दिया जयप्रकाश को टिकट