20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Violence Live Updates: बिहार शरीफ हिंसा मामले की SIT जांच, डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित

Bihar Violence live Updates: बिहार में रामनवमी के दिन शुरू हुई हिंसा का दौर अभी भी जारी है. सासाराम में सोमवार की सुबह एक बार फिर बमबाजी से पूरा इलाजा थर्रा उठा. हालांकि, नालंदा में स्थिति नियंत्रण में है. बताया जा रहा है कि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी हिंसा प्रभावित बिहारशरीफ पहुंचे और उन्होंने देर रात तक अधिकारियों के साथ बैठक करके स्थिति का जायजा लिया. नालंदा की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा वहां आयोजित होने वाले कुण्डलपुर महोत्सव को भी स्थगित कर दिया गया है. हिंसा से राज्य की राजनीति भी काफी गर्म हो गयी है. पक्ष और विपक्ष के नेताओं के लगातार इस पर बयान आ रहे हैं.

लाइव अपडेट

बिहार शरीफ हिंसा मामले की SIT जांच

बिहार शरीफ हिंसा मामले की SIT जांच. रामनवमी के दौरान हिंसा की होगी जांच. डीएसपी के नेतृत्व में SIT का हुआ गठन.

हालात बिल्कुल नियंत्रण में

सासाराम और नालंदा में हिंसक वारदात पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, 'हालात बिल्कुल नियंत्रण में है, दोनों जगहों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, कुछ असामाजिक तत्वों ने हालात को बिगाड़ने की कोशिश की थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया है'

नालंदा और सासाराम में इंटरनेट बंदी बुधवार तक बढ़ी

बिहारशरीफ व रोहतास जिला प्रशासन ने जिले में इंटरनेट बंदी को अगले 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. अब बुधवार शाम तक इन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.

'नीतीश की पुलिस से कंट्रोल नहीं हुआ तब पीएम मोदी की पुलिस को आना पड़ा'

सम्राट चौधरी ने कहा df नीतीश जी की पुलिस से स्थिति कंट्रोल नहीं हुआ तब मोदी जी की पुलिस को ही आना पड़ा. जब मोदी जी और अमित शाह की पुलिस से ही कंट्रोल होना है तो अमित शाह ने ठीक ही कहा था कि उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे. रुल ऑफ लॉ करने के लिए अमित शाह ने ऐसा कहा था कि सीधा करो और हिम्मत नहीं है तो इस्तीफा करो.

अब तक 173 गिरफ्तार

बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान रोहतास जिले के सासाराम और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हिंसा भड़क उठी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 173 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि दोनों शहरों में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

ओवैसी का तेजस्वी यादव पर हमला, पूछा- बिहारशरीफ और सासाराम क्यों नहीं गये?

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में हुए दंगे के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार को जिम्मेवार करार दिया है. ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी में जाकर टोपी औऱ शॉल पहन लेने से उनका दोष नहीं छिप जायेगा. दंगों को लेकर ट्विट कर रहे तेजस्वी यादव और उनके चचा ने क्यों नहीं बिहारशरीफ और सासाराम जाकर वहां के लोगों का हाल जाना.

नालंदा में हिंसा मामले में तीन प्राथमिकियां दर्ज, 43 गिरफ्तार, 70 नामजद

नालंदा में शुक्रवार से बिगड़े माहौल को शांत कराने में पुलिस प्रशासन दिन रात जुटा हुआ है. उपद्रव मचाने वाले की खोजबीन जारी है. एसपी विनीत कुमार ने बताया कि उपद्रव मचाने वाले लोगों के विरुद्ध अब तक प्रशासन की ओर से तीन प्राथमिकियां दर्ज हो चुकी हैं. इन प्राथमिकियों में अब तक करीब 70 लोगों को नामजद किया गया है. 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी व वायरल वीडियो को खंगाला जा रहा है. इससे उपद्रव मचाने वालों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जा रहा है.

इंटरनेट सेवा बंद होने से पीडीएस दुकानों पर राशन वितरण ठप

बिहारशरीफ में विगत दिनों से इंटरनेट सेवा ठप होने का असर सोमवार को भी जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर देखने को मिला. बताया जाता है कि प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में स्थित 76 जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर अप्रैल महीने का राशन का वितरण एक अप्रैल से किया जाना था. महीने के तीसरे दिन भी पीडीएस की दुकानें खुली रही हैं. लेकिन, इंटरनेट सेवा ठप होने के कारण पॉस मशीन काम नहीं करने की वजह से पहुंचे लाभुकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. इस संबंध में खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सुरभि राज ने बताया कि इंटरनेट सेवा ठप होने की वजह से वितरण कार्य बाधित है. इंटरनेट सेवा बहाल होते ही वितरण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.

Bihar Violence Updates: नालंदा डीएम का आदेश, हिंसा के आरोपी नहीं करेंगे सरेंडर तो होगी कुर्की

नालंदा डीएम ने आदेश दिया है कि हिंसा फैलाने के आरोपी अगर खुद सरेंडर नहीं करते हैं तो जिला प्रशासन के द्वारा उनके घरों की कुर्की की जाएगी.

Bihar Violence Updates: बिहारशरीफ में 104 स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात

बिहारशरीफ में उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है. शहर में 104 स्थानों पर दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. साथ ही पारा मिलिट्री के जवान भी तैनात किये गये हैं. उपद्रवियों पर नियंत्रण पाने के लिए कुल नौ कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स आयी है, जिसमें एसएसबी, आइटीबीपी और रैफ की कंपनी शामिल है. इसके अलावा घुड़सवार दस्ता और फौजी दस्ता भी बिहारशरीफ के प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कर रहा है. इसके अलावा दूसरे जिले से चार डीएसपी भी बुलाये गये हैं. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि और आइजी राकेश राठी बिहारशरीफ में कैंप किये हुए हैं. पूरे शहर में घूम-घूम कर गश्त कर रहे हैं. प्रभावित इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.

Bihar Violence Updates: नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार ने निकाली सद्भावना रैली

नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र में सद्भावना रैली निकाली है. उन्होंने लोगों से अपील की वो अफवाहों पर ध्यान न दें. इसके साथ ही, सांप्रदायिक सद्भावना बनाएं रखने में मदद करें. उन्होंने कहा कि अब जिले में स्थिति सामान्य हो रही है.

Bihar Violence Updates: सासाराम में स्थिति सामान्य, कई इलाकों में खुलीं दुकानें

सासाराम के नवरत्न बाजार, जानी बाजार, मुबारकगंज सहित विभिन्न इलाकों में मंगलवार को दुकानें खुलीं. पटरी पर जिंदगी लौटने लगी है. मुहल्लों में भी कुछ दुकानें खुलीं. हालांकि, ग्राहकों की संख्या पहले जैसी नहीं रही. लेकिन, दुकानों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. लोगों का बाजारों में आवागमन भी शुरू हो गया है. जिलाधिकारी ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि शहर में 29 जगहों पर 24 घंटों मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती है. शहर के हिंसाग्रस्त इलाकों को पांच सेक्टरों में बांट पांच-पांच गश्ती दल 24 घंटे भ्रमणशील हैं. इन इलाकों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Bihar Violence Updates: सासाराम में स्थिति सामान्य, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

रोहतास पुलिस के द्वारा सूचना दी गयी है कि रोहतास जिला के सासाराम में पूर्णतः स्थिति सामान्य है. कल दिनांक 03/04/23 को जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, रोहतास के द्वारा सशस्त्र बल एवं दंडाधिकारी के साथ फ्लैग मार्च किया गया, हर एक मुहल्ला में घर-घर जा- जाकर जन संपर्क साधा गया. पुलिस ने अपील की है लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें.

Bihar Violence Updates: सासाराम के कर्बला में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू

सासाराम के कर्बला में लगी आग लगने की सूचना है. बताया जा रहा है कि दमकल की टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया था. हालांकि, आग लगने के कारण के पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी है.

Bihar Violence Updates: रोहतास में नदीं किनारे जाकर लोग चला रहे इंटरनेट

रोहतास जिले में इंटरनेट सेवा बंद किये जाने के बाद मायूस मोबाइलधारकों के लिए सोन नदी का किनारा एक सुखद आशियाना बन गया है. अहले सुबह सोन नदी के किनारे स्थित बिसवां फाटक, उद्यान, हनुमान घाट आदि जगहों पर बैठ कर बगल के जिले औरंगाबाद के बारुण में लगे मोबाइल टावर के रेंज में इंटरनेट सेवा का लाभ उठा रहे हैं. क्या महिला, क्या बच्चे व क्या बुजुर्ग जिन्हें देखिए दिन की शुरुआत होने से लेकर देर शाम तक सोन नदी के तट पर स्थित घाटों पर बैठ कर इंटरनेट सुविधा का उपयोग कर रहे हैं. शहर के वैसे लोगों को देख कर काफी आश्चर्य होता है जो कभी एनिकट की तरफ नहीं जाते थे, वह भी आज घंटों एनिकट में अपना समय बिता रहे हैं. उनका ऐसा करने के पीछे एकमात्र कारण इंटरनेट का सुविधा प्राप्त करना है न की मॉर्निंग वॉक या किसी धार्मिक उद्देश्य से झारखंडी मंदिर की तरफ गये हो.

Bihar Violence Updates: नालंदा में कुंडलपुर महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम रद्द

नालंदा में आयोजित होने वाली कुंडलपुर महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. डीएम ने बताया कि कुंडलपुर महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम को छोड़कर अन्य सारे कार्यक्रम जारी रहेंगे. उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, ताकि किसी की भावना आहत न हो.

Bihar Violence Updates: बिहारशरीफ में हिंसा से अब तक 15 से 20 करोड़ की संपत्ति की क्षति का अनुमान

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि शहर में हुई घटना में क्षति का आकलन किया जा रहा है. अब तक के आकलन के मुताबिक इस घटना में करीब 15 से 20 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. शहर में कुछ घटनाएं ऐसी हुई हैं, जो लगता है कि पूर्व प्लानिंग कर इन घटनाओं को अंजाम दिया गया. कुछ घटनाओं में नाबालिगों को आगे कर घटना को अंजाम दिया गया है.

Bihar Violence Updates: बिहार शरीफ में सब्जी बेचने या खरीदने आने वाले किसानों के लिए होगी विशेष व्यवस्था

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि बाजार समिति में जो भी बाहर के किसान सब्जी बेचने या खरीदने आते हैं, उनके लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. बाजार समिति में भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. शाम के चार बजे के बाद शहर में सख्ती जारी रहेगी. इंटरनेट सेवा चार अप्रैल तक बंद रहेगी. क्योंकि असामाजिक तत्वों द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर ही अफवाह फैलायी जाती है. स्कूल-कॉलेज भी फिलहाल बंद रहेंगे.

Bihar Violence Updates: बिहार शरीफ में अब तक 130 की हुई गिरफ्तारी, कुल 15 एफआइआर दर्ज

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए लगातार व्हाट्सएप ग्रुप को भी खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से भी उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है. अब तक 130 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. साक्ष्य के आधार पर ही पारदर्शिता के साथ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी निर्दोष को सजा नहीं मिलेगी और दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. अब तक कुल 15 एफआइआर दर्ज की जा चुकी है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. दुकानों को भी खोलने के लिए दुकानदार को कहा जा रहा है. फिलहाल दो बजे तक किराना समेत अन्य जरूरत की दुकानें खुली रहेंगी.

Bihar Violence Updates: आज सुबह निकाला गया एक कंबाइंड फ्लैग मार्च

बिहारशरीफ में जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को शहर में एक कंबाइंड फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में जिला प्रशासन के अधिकारी, गण्यमान्य लोग व शहर के माननीय लोग शामिल हुए. भरावपर से बड़ी दरगाह होते पुलपर होते हुए समाहरणालय के पास पहुंचकर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ.

Bihar Violence Updates: सासाराम में बम विस्फोट की एनआइए से हो जांच : सांसद

सासाराम में हुए बम विस्फोट की एनआइए से जांच हो. यह मांग सासाराम सांसद छेदी पासवान ने गृहमंत्री से की है. उन्होंने कहा कि बीते दो अप्रैल को सासाराम में आयोजित होने वाले सम्राट अशोक जयंती समारोह को देश के गृहमंत्री को संबोधित करना था. इसमें लाखों की भीड़ होने और भारी उत्साह के संकेत मिलने लगे. इस बीच, प्रतिक्रियावादियों ने दो पक्षों के बीच हिंसा का वातावरण पैदा किया और समारोह के एक दिन पूर्व एक अप्रैल को बम विस्फोट किया गया. इसमें एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. इस घटना में इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि कहीं यह बम विस्फोट गृहमंत्री की सभा में करने की योजना तो नहीं थी?. इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के लिए इस घटना की जांच एनआइए से करायी जाये, ताकि दोषियों और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई हो सके.

Bihar Violence Updates: सासाराम का एडीजी ने लिया जायजा

सासाराम में माहौल ठीक रहे, इसके लिए विभिन्न जगहों के पुलिस बल मोर्चा संभाले हुए हैं. एडीजी सुशील कुमार खोपड़े ने शहर की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कुछ दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने पदाधिकारियों को किसी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग न हो, इस पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं. अपर समाहर्ता के नेतृत्व में टीम बना कर प्रत्येक घर से संपर्क किया जा रहा है. लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की जा रही है.

Bihar Violence Updates: सासाराम में पटरी पर लौट रही है जिंदगी

रामनवमी के बाद हिंसा दंश झेल रहे सासाराम में स्थिति सामान्य हो गयी है. जिला प्रशासन के द्वारा हिंसा प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गयी है. जिले में आज से जनजीवन सामान्य होने की उम्मीद है. दुकान के साथ और प्रतिष्ठानों को भी खोलने की तैयारी की जा रही है.

Bihar Violence Updates: बिहारशरीफ में आज से खुलेंगी दुकानें,इंटरनेट पर पाबंदी जारी,

बिहारशरीफ में आज से दुकानें खुलनें वाली है. इसके साथ ही, इंटरनेट पर पाबंदी जारी रहेगी. जिला प्रशासन के द्वारा निर्देश दिया गया है कि अगले आदेश तक इंटरनेट बंद रखा जाएगा. हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. हालांकि, लोग अपने घरों से निकल सकते हैं.

Bihar Violence Updates: चार अप्रैल तक दोनों जगह इंटरनेट बंद  

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चार अप्रैल तक दोनों जगह इंटरनेट बंद की गई है. रोहतास में चार बजे तक और नालंदा में नौ बजे तक बंद की गई है. सासाराम में दो एसएसबी और एक रैफ की कंपनी कैंप कर रही है. हिंसक घटना के बाद पलायन मामले पर एडीजी ने कहा कि सबका बयान हम ले रहे हैं. पलायन की जांच की जा रही है. कोई बात सामने नहीं आई है.

Bihar Violence Updates: प्रशासन को मंगलवार से हालात सामान्य होने की उम्मीद

हिंसा प्रभावित नालंदा जिले के डीएम शशांक शुभंकर ने सोमवार को बताया कि हिंसा की घटना से लेकर अब तक कुल 130 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. गिरफ्तार आरोपियों में बड़ी संख्या में नाबालिग हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 15 एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार से स्थिति सामान्य होने की संभावना जताई है. 

Bihar Violence Updates: बिहारशरीफ पहुंची फोरेंसिक टीम

हिंसाग्रस्त बिहारशरीफ में फोरेंसिक टीम पहुंच गयी है. टीम के सदस्य आगजनी और अन्य उपद्रव वाले जगहों की जांच करेंगे. इधर सोगरा मोड़ के पास पुलिस सघन जांच अभियान चला रखी है. शहर में शांति कायम है और हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. पटना के एडीजी गंगवार ने भी दावा किया है कि रोहतास और बिहारशरीफ दोनों जिलों में स्थिति सामन्य होती जा रही है.

Bihar Violence Updates: विजय चौधरी ने साधा अमित शाह पर निशाना 

पटना- नालंदा और सासाराम हिंसा पर बोले मंत्री विजय चौधरी, 'किस तरह से तनाव पैदा करने की कोशिश हुई'. 'यह किसी से छिपा नहीं है'. 'गृह मंत्री ने एकबार भी शांति बनाए रखने की अपील नहीं की'.

Bihar Violence Updates: नालंदा और बिहारशरीफ में तेजी से सामान्य हो रहे हालात

एडीजी मुख्यालय गंगवार ने दावा किया है कि नालंदा और बिहारशरीफ की स्थिति सामान्य हो चुकी है. दोनों शहरों में प्रयाप्त मात्रा में पुलिस बलों को तैनात किया जा चुका है. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Bihar Violence Updates: रामनवमी हिंसा पर सदन में भारी बवाल

 बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आज भारी हंगामा हुआ. विधानसभा के बाद जैसे ही विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हुई विरोधी दल के सदस्यों ने हिंसा को लेकर भारी हंगामा शुरू कर दिया. विधान परिषद के बाहर भी बीजेपी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. हंगामे के बीच सीएम नीतीश परिषद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचे, लेकिन बीजेपी का हंगामा देखकर उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया और दूसरे रास्ते से परिषद पहुंचे.

Bihar Violence Updates: बिहारशरीफ में स्थिति सामान्य, खुल रही हैं दुकानें: डीएम

बिहार के नालंदा में स्थिति अब सामान्य होती दिख रही है. डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि बिहारशरीफ में शहर की स्थिति अब सामान्य हो रही है. कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. सभी दुकान अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं. लोग भी घरों से बाहर निकल रहे हैं. हमने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम करके रखा है. अलग-अलग संवाद के माध्यम से लोगों को जारुक किया जा रहा है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें.

Bihar Violence Updates: RAF और पुलिस ने सासाराम में हुई हिंसा को लेकर वहां फ्लैग मार्च निकाला

बिहार के सासाराम में शांतिपूर्ण माहौल कायम करने के लिहाज से रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और बिहार पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. बताया जा रहा है कि पूरे जिले में स्थिति अब शांतिपूर्ण है. हालांकि, वहां इंटरनेट और स्कूल को चार अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया ग

Bihar Violence Updates: गृहमंत्री के बिहार हिंसा का राज्यपाल से अपडेट लेने पर शिवानंद तिवारी नाराज

वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवानंद ने कहा है कि कि देश के गृहमंत्री ने बिहार की हालत की जानकारी के लिए मुख्यमंत्री से बात नहीं की, बल्कि राज्यपाल से हालत की जानकारी ली. गृहमंत्री भूल गये कि बिहार में भी एक सरकार है.देश में शासन का संघीय ढांचा है. उनको याद रखना चाहिए था कि जैसे दिल्ली में मोदी की सरकार है, उसी प्रकार बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है. राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद ने साफ किया कि लोकसभा के अगले चुनाव में बिहार में पिछले चुनाव के नतीजे के उलट जाने की संभावना से भाजपा डरी हुई है. इसी डर की वजह से अमित शाह ने अपनी सभा में बिहार के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है.

Bihar Violence Updates: भाकपा ने सासाराम और बिहारशरीफ के घटना की निंदा की

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने सासाराम और बिहारशरीफ में हुए साम्प्रदायिक तनाव की निंदा की है. पार्टी ने उत्पाद मचाने वाले दोनों समुदायों के लोगों एवं ढिलाई देने वाले पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के लोग जानबूझकर समाज में तनाव पैदा करते हैं. सासाराम में इस तरह की पांचवीं घटना है. यह घटना प्रशासनिक विफलता का भी परिणाम है. बिहारशरीफ में भी इससे पूर्व भी इस तरह की घटना हो चूकी है. बावजूद इसके प्रशासन मुश्तैद नहीं थी. इस कारण दोषी पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. किसी समुदाय के लोगों को उत्पाद मचाने की छूट नहीं दी जा सकती है. जो जुलूस शाम चार बजे से शांतिपूर्ण माहौल में निकल रहा था और रात नौ बजे के बाद उग्र क्यो हो गया. यह जांच का विषय है.

Bihar Violence Updates: चिराग पासवान ने केंद्रीय गृहमंत्री से की बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सासाराम और बिहारशरीफी में धर्म के नाम पर फैली हिंसा पर गहरी चिंता जाहिर की. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए.चिराग ने राज्य के मौजूदा हालात को देखते हुए बिहार दौरे पर आये गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठियां चलाने के लिए है. बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था की स्थिति छिपी नहीं है.यह जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने दी.

Bihar Violence Updates: बिहार शरीफ पहुंचे डीजीपी आरएस भट्टी

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी रविवार की रात ही बिहार शरीफ पहुंच गए. उन्होंने देर रात तक अधिकारियों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कुल 109 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जायेगा. एक व्यक्ति की मृत्यु हुई, उसमें भी गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा जो लोग बम से जख्मी हुए थे उसकी भी जांच की गयी है.

Bihar Violence Updates: सासाराम में बम के हमले से नहीं, बम बनाने में घायल हुए लोग: डीजीपी

डीजीपी आरएस भट्टी ने बताया कि जो लोग शनिवार की रात बम से जख्मी हुए थे. वे लोग बम के हमले से नहीं, बल्कि बम का प्रयोग करने के दौरान हुए थे, यह अपराध की श्रेणी में आता है. अभी उनका इलाज चल रहा है, इलाज के बाद उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे राज्य में सुरक्षा की व्यवस्था नियंत्रित है.

Bihar Violence Updates: रामनवमी के जुलूस की आड़ में रची गयी साजिश : माले

भाजपा बिहार में राजनीतिक ध्रुवीकरण के लिए सांप्रदायिक उन्माद-उत्पात फैलाने की लगातार कोशिश कर रही है. रामनवमी जुलूस की आड़ में इस बार बिहारशरीफ, सासाराम, गया आदि जगहों पर काफी सोची- समझी रणनीति के तहत उन्माद फैलाया गया. बिहारशरीफ में स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है. ये बातें माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, सचेतक अरुण सिंह और विधायक गोपाल रविदास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही. उन्होंने कहा कि माले की टीम ने बिहारशरीफ और सासाराम का दौरा किया. बिहारशरीफ जाने वाली टीम में महबूब आलम, गोपाल रविदास के अलावा कुमार परवेज, नालंदा जिला सचिव सुरेंद्र राम सहित अन्य लोग शामिल थे, जबकि सासाराम की टीम का नेतृत्व विधायक अरुण सिंह ने किया.

Bihar Violence Updates: भाई चारा तोड़ने के भाजपाई प्रयोग को देंगे माकूल जवाब: तेजस्वी

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा है कि बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नजर है. जिन राज्यों में भाजपा कमजोर है, वह वहां बौखलाई हुई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक-एक उपद्रवी को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई ''''प्रयोग'''' का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे.

Bihar Violence Updates:  सासाराम बम अफवाह से थर्राया, पुलिस ने बताया पटाखा फटा

सासाराम बम फटने की अफवाह से सोमवार की सुबह थर्राया गया. हालांकि, पुलिस ने बताया पटाखा फटा. बम की अफवाह स्थानीय मोची टोला की बतायी जा रही है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें