नालंदा में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प, उपद्रवियों ने जमकर की फायरिंग, छह से अधिक गाड़ी फूंके

नालंदा के लहेरी थाना इलाके के गगनदीवान मोहल्ले के पास शुक्रवार की शाम बजरंग दल के जुलूस पर अचानक पथराव के बाद समर्थक उग्र हो गये. इससे दो समुदाय के बीच विवाद शुरू हो गया. पहले पथराव हुआ, लेकिन कुछ ही देर बाद गोलीबारी भी शुरू हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 8:10 PM
an image

नालंदा. जिले के लहेरी थाना इलाके के गगनदीवान मोहल्ले के पास शुक्रवार की शाम बजरंग दल के जुलूस पर अचानक पथराव के बाद समर्थक उग्र हो गये. इससे दो समुदाय के बीच विवाद शुरू हो गया. पहले पथराव हुआ, लेकिन कुछ ही देर बाद गोलीबारी भी शुरू हो गई, जिसमें एक बच्चे को गोली लगी है और 4 लोगों को छर्रा लगा है. इस घटना के बाद उपद्रवियों ने देखते ही देखते कई दुकानों और होटल को आग के हवाले कर दिया है. शहर के हालात पूरी तरह से अनियंत्रित हो गए हैं.

आधा दर्जन गाड़ियों में लगायी आग

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार असामाजिक तत्वों ने वहां आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में आग लगा दी. शहर में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. डीएम और एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है. डीएम-एसपी ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा है. पटना में इधर जेएस गंगवार ने भी दावा किया है कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है.

पूरे शहर की बिजली काटी गयी

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हिंसक झड़प के दौरान आधे दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. उग्र भीड़ ने शहर के चार मोहल्लों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. गगनदीवान, भारवपर, मुरारपुर, मोहल्ले में उपद्रवियों ने कई दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दिया है. पूरे जिले में हालात काफी तनावपूर्ण हैं. इलाके में रूक रूक कर फायरिंग हो रही है. हालात को देखते हुए पूरे शहर की बिजली काट दी गई है और इंटरनेट सेवा भी बंद करने की बात कही जा रही है. उपद्रवी पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं और पुलिस वैन में भी तोड़फोड़ कर दिया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाने को लेकर शुरू हुआ विवाद 

बताया जा रहा है कि बजरंग दल की सदस्य जुलूस लेकर गुजर रहे थे, तभी दो पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गया और दोनों के दूसरे पर हमला करने लगे. स्थानीय मीडिया के अनुसार बजरंग दल की तरफ से जुलूस निकाला जा रहा था. उस जुलूस में कोई गाना बजाया जा रहा था, जिस पर आपत्ति जतायी गयी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पहले तो गहमागहमी हुई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच ईंट पत्थर चले. इसके बाद सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

कई शहरों में तनाव 

इससे पहले गुरुवार को बिहार के दानापुर में एक मंदिर में आग लगा दी गयी थी. शुक्रवार को सासाराम में भी हिंसक गतिविधियों को शरारती तत्वों के द्वारा अंजाम दिया है. उधर, सरकार की तरफ से कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. बहरहाल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार आने से चंद घंटे पहले बिहार के तीन शहरों में हिंसक झड़प से सरकार पर कानून और व्यवस्था को लेकर सवाल जरूर उठ रहे हैं.

Exit mobile version