सीतामढ़ी. एक रास्ता खोलने को लेकर सोमवार को सीतामढ़ी में दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. शहर के स्टेशन रोड इलाके में हुई इस हिंसक झड़प में करीब दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना है. इस हिंसक झड़प से कुछ घंटों के लिए शहर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. हालात, इस कदर बेकाबू हो गए कि पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स के साथ वज्र वाहन को भी बुलाना पड़ गया. पुलिस प्रशासन की सक्रियता से हिंसा पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इलाके का तनाव का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार बंद रास्ते को खोलने को लेकर शहर के स्टेशन रोड इलाके में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है. कहा जाता है कि बहस से शुरू हुई लड़ाई देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आग बबूला होकर मरने- मारने पर उतारू हो गये. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से जमकर लाठी- डंडे चले हैं. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर ईंट -पत्थर से हमला किया. इसमें एक व्यक्ति का सिर फट गया, वहीं 10-12 लोग जख्मी हो गए. माहौल बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को कॉल किया.
हिंसक झड़प की सूचना एसपी को तब मिली जब वो अपने अधिकारियों के साथ कानून वयवस्था को मजबूत करने को लेकर बैठक कर रहे थे. इसके बाद एसपी ने तुरंत मेहसौल ओपी प्रभारी गौरीशंकर बैठा को रवाना किया. साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स भी भेजा. दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश में लगे मेयर रौनक जहां परवीन के पति आरिफ हुसैन ने मामले को लेकर कहा कि पठान टोली की तरफ से रास्ता नहीं था. नया रास्ता खोलना कुछ लोग चाह रहे थे. इसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई. एक व्यक्ति को दूसरे पक्ष के लोगों ने पिटाई की. मामला फिलहाल नियंत्रण में है. ओपी प्रभारी गौरीशंकर बैठा ने बताया मामले की छानबीन चल रही है.