औरंगाबाद में कूड़ा हटाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, महिला समेत तीन लोग जख्मी

दाउदनगर थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में शुक्रवार की दोपहर कूड़ा हटाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक मारपीट हुई. इसमें तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में उसी गांव के रामेश्वर यादव, विजय यादव के 17 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार व 15 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2023 3:45 PM

औरंगाबाद. दाउदनगर थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में शुक्रवार की दोपहर कूड़ा हटाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक मारपीट हुई. इसमें तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में उसी गांव के रामेश्वर यादव, विजय यादव के 17 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार व 15 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी शामिल है. घटना के संबंध में दाउदनगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि एकौनी गांव में मारपीट मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

जमीन पर कूड़ा रहने पर हुई बहस

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय यादव के घर के पास ही गैरमजरूआ जमीन है. उसी जमीन के बगल में विजय यादव का अपना जमीन है. उसपर कूड़ा रखा हुआ था. घर में शादी थी जिसके कारण वहां से कूड़ा नहीं हटा पाये. तभी बगलगीर द्वारा उस जमीन से कूड़ा हटाने को कहा गया. इन्होंने कहा कि हमारा अपना जमीन पर कूड़ा रखा हुआ है. बाद में हटा लेंगे. इसके बाद दोनों के बीच बहस बाजी हुई. धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ लिया. तभी टांगी से पप्पू के ऊपर हमला कर दिया गया. उसे बचाने आये प्रियंका व रामेश्वर यादव को लाठी डंडे से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया गया.

घायल की स्थिति गंभीर

घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों द्वारा बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया गया. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार के बाद पप्पू की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है. घटना के संबंध में दाउदनगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि एकौनी गांव में मारपीट मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version