हाजीपुर. मस्जिद कमेटी में कब्जा को लेकर बुधवार को वैशाली जिले के महुआ में नमाज से पहले जामा मस्जिद में जमकर बवाल हुआ. नमाज अदा कराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान खूब लाठी-डंडे चले.
जानकारी के अनुसार रामपुर डगरु में जामा मस्जिद की कमेटी को लेकर लम्बे समय से विवाद था. आज सुबह मस्जिद कमेटी में कब्जा को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हुआ फिर मारपीट शुरू हो गयी. इस में कुछ लोगों को हल्की चोटें आने की भी सूचना है.
बताया जाता है कि मस्जिद कमेटी के झगड़े का मामला वक्फ बोर्ड तक पहुंचा था. इसके बाद बिहार राज्य वक्फ बोर्ड के आदेश पर नयी कमेटी बनायी गयी. नयी कमेटी को मस्जिद का प्रभार देने के लिए महुआ के सीओ मुन्ना कुमार दलबल के साथ मस्जिद पहुंचे. मस्जिद कमेटी के नये सदस्यों को प्रभार दिलवाया, लेकिन जैसे ही नयी कमेटी मस्जिद में नमाज की तैयारियों में जुटी, अचानक मस्जिद जंग का मैदान बन गया.
नमाज पढ़ाने को लेकर वहां दो गुटों में लड़ाई शुरू हो गयी. मस्जिद में जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले. लोग एक दूसरे पर कुर्सियां तक फेंकने लगे. इस मारपीट में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. सूचना पर पहुंची महुआ थाना की पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. इस संबंध में सीओ मुन्ना कुमार का कहना है कि डगरु गांव स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा कराने एवं हक को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था.
विवाद को देखते हुए बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के कार्यपालक पदाधिकारी ने नये अध्यक्ष एवं सचिव को प्रभार दिलाने का आदेश महुआ के अनुमंडल पदाधिकारी को दिया था. अब तक किसी पक्ष ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है. पुलिस का कहना है कि अगर मारपीट संबंधी कोई मामला दर्ज होता है तो कार्रवाई की जायेगी.