वीआईपी ने विधानसभा अध्यक्ष को दी सलाह, कहा- अपने पद से दे देना चाहिए इस्तीफा

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि जब भाजपा बहुमत में नहीं है तो उन्हें खुद इस्तीफा दे देना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 7:56 PM

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का मानना है कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.वीआईपी का कहना है कि भाजपा के पास जब बहुमत ही नहीं तो उसे परंपरा का निर्वाह करना चाहिए.पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की पद की गरिमा को देखते हुए वर्तमान अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपने पद से इस्तीफा देकर पद की गरिमा बरकरार रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह परिपाटी रही है कि राज्य में जिसकी भी सरकार होती है.विधानसभा अध्यक्ष उसी पार्टी की तरफ से चुना जाता है.

विधानसभा अध्यक्ष का पद किसी दल का नहीं

देव ज्योति ने कहा कि अब जबकि राज्य में महागठबंधन की सरकार बन चुकी है तो इस परिपाटी का ख्याल रखते हुए विजय कुमार सिन्हा को खुद ही हट जाना चाहिए.उन्होंने यह भी कहा कि अगर विजय कुमार सिन्हा को हटाने के लिए वर्तमान सरकार अविश्वास प्रस्ताव लेकर आती है तो संभवत बिहार के इतिहास में यह पहला मौका होगा.जब किसी विधानसभा अध्यक्ष को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.विधानसभा अध्यक्ष का पद किसी दल का न होकर बल्कि सारे सदस्यों के लिए होता है. ऐसे में इस पद की गरिमा हर हाल में बरकरार रखने की कोशिश राज्य के सभी दलों को करनी चाहिए.

अवध बिहारी चौधरी बन सकते हैं स्पीकर

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि महागठबंधन की सरकार में देवेश चंद्र ठाकुर को बिहार विधान परिषद का सभापति और अवध बिहारी चौधरी स्पीकर को स्पीकर बनाया जा सकता है. देवेश चंद्र ठाकुर जदयू से एमएलसी हैं. वहीं अवध बिहारी चौधरी राजद से हैं. ऐसे में साफ है कि एक पद राजद और एक पद जदयू को मिल रहा है. गौरतलब है कि दोनों पहले से इस सीट के लिए दावेदार माने जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version