Bihar: वीआईपी ने किया केंद्र सरकार पर हमला, कहा-सरकारी बैंकों की संख्या कम करना,केंद्र सरकार की हिटलरशाही

वीआईपी पार्टी लगातार युवाओं के रोजगार के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए सवाल कर रही है. पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने केंद्र सरकार पर हिटलरशाही का आरोप लगाते हुए कहा, केंद्र सरकार कई सरकारी बैंकों के निजीकरण की तैयारी में है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 6:45 PM

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. एक अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि केन्द्र सरकार हिटलरशाही पर उतर गई है. दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार कई सरकारी बैंकों के निजीकरण की तैयारी में है जिसे लेकर वीआईपी ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. देव ज्योति ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या पहले ही 27 से घटकर 12 हो गई है. सरकार इसमें और कमी करना चाहती है. जबकि आरबीआई के अनुसार ऐसा करना घातक हो सकता है.

किसी बात नहीं सुनती केंद्र सरकार

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि केंद्र सरकार किसी की बात नहीं सुनती है. नोटबंदी के वक्त भी आरबीआई ने इसी प्रकार की चेतावनी दिया था. मगर सरकार ने तत्कालीन आरबीआई गवर्नर के खिलाफ जाकर नोटबंदी की. इसका नुकसान अभी तक पूरा देश उठा रहा है. कई उद्योग जीएसटी और नोटबंदी की मार से नहीं निकल पाएं हैं. देव ज्योति ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पहले भी देश की कई प्रमुख बैंको को मर्ज किया जा चुका है. इसी क्रम में कुछ और बैंको को एकसाथ करने की तैयारी की जा रही है. देव ज्योति ने यह भी कहा कि अगर केन्द्र सरकार इस प्रकार का फैसला लेती है तो उनकी पार्टी इसका हर स्तर पर विरोध करेगी.

विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान किया जा रहा

गौरतलब है कि इससे पहले पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा था कि आज जदयू के अलग होने के बाद भाजपा इसे जनादेश का अपमान कह रही है, लेकिन भाजपा ने भी 2017 में यही किया था जो आज राजद ने किया है. सहनी ने पूछा कि क्या उस समय जनादेश का अपमान नहीं था. सहनी ने कहा कि आज भाजपा प्रदेश स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक धरना दे रही है लेकिन जब हमारे विधायकों को तोड़ कर अपने पाला में कर लिया था तब तो हमारी पार्टी ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है. बैठक में जिला के पदाधिकारियों को घर-घर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने के भी निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version