VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही पार्टी
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने गुरुवार को कहा कि वीआईपी लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है. पार्टी की प्राथमिकता बिहार का विकास है. सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित मुकेश सहनी गुरुवार को मोतिहारी पहुंचे और लोगों से मुलाकात की.
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने गुरुवार को कहा कि वीआईपी लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है. पार्टी की प्राथमिकता बिहार का विकास है. सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित मुकेश सहनी गुरुवार को मोतिहारी पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र से उपमेयर उम्मीदवार वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक सहनी एवं अतिपिछड़ा समाज से मेयर उम्मीदवार अंजू देवी के समर्थन में नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. उन्होंने जनता से अशोक सहनी एवं अंजू देवी के पक्ष में वोट करने का अपील की. जनसंपर्क के दौरान उत्साहित जनता द्वारा मिले अभूतपूर्व समर्थन ने उपमेयर पद हेतु अशोक सहनी एवं मेयर पद हेतु अंजू देवी की जीत सुनिश्चित कर दी है.
जनता के बीच हो सही जनप्रतिनिधि
मुकेश सहनी ने जनसंपर्क के दौरान साफ शब्दों में कहा कि यह ठीक है कि यह चुनाव पार्टी आधारित नहीं है. लेकिन बिहार का बेटा होने के कारण यह मेरा दायित्व है कि सही लोगों को जनप्रतिनिधि बना जाए. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार विकसित देखने की है. जहां से लोगों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़े. बिहार में उद्योग लगे, जिससे लोगों को अपने घरों में रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि ऐसा बिहार बनाने के लिए पार्टी जमीनी स्तर पर काम कर रही है. ऐसे में सबसे पहले जरूरी है कि सही जनप्रतिनिधि का चुनाव किया जाए.
लालू यादव ने अपनी रणनीति से बनाए दो पीएम
गौरतलब है कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से मुकेश सहनी लगातार सरकार के समर्थन में बयान दे रहे हैं. उन्होंने हाल ही लालू यादव की तारीफ करते हुए कहा था कि बिहार को अब तक छला गया है. इसलिए अब वह समय आ गया है जब बिहार का बेटा देश की सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाया जाये. उन्होंने कहा राजद के प्रमुख लालू प्रसाद ने अपनी रणनीति और मदद से देश में दो प्रधानमंत्री बनाए हैं. इसलिए अन्य राज्यों का भी अब कर्तव्य है कि बिहार के बेटे को प्रधानमंत्री बनाने में मदद करे. बोचहा उपचुनाव में यहां के लोगों ने एनडीए को आईना दिखाया. उन्होंने निषाद समाज के लोगों को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा था कि वीआइपी की प्राथमिकता निषादों को आरक्षण देने की लड़ाई लड़नी है. उन्होंने कहा था कि आने वाले चुनाव में वैसे लोगों से जवाब मांगा जायेगा, जो आरक्षण के मामले को लटका रखे हैं.