16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी में वीआईपी ने किया जीत का दावा, बोले मुकेश सहनी- बिहार को बदलने की जरूरत

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. उससे पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कीचड़ समाप्त करने के लिए कीचड़ में उतरना पड़ेगा.

पटना / मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. उससे पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कीचड़ समाप्त करने के लिए कीचड़ में उतरना पड़ेगा.

लोकतंत्र में जनता ही मालिक है

उन्होंने कहा कि कुढ़नी उपचुनाव मात्र एक चुनाव नहीं है, बल्कि इस उपचुनाव का परिणाम यह तय करेगा कि अब राजनीति में जनता सत्ता और धन को नहीं बल्कि विकास और हक की बात करने वालों का साथ देगी. सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी ने कुढ़नी के स्थानीय और जनसेवा के प्रति समर्पित युवा को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. लोकतंत्र में जनता ही मालिक है.

वीआईपी की सभा और रोड शो में मिला अपार समर्थन

उन्होंने कुढ़नी की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि अपना वोट ऐसे व्यक्ति को दें, जो आपके ही बीच का हो और अपनी जन्मभूमि की सेवा करना उसकी प्राथमिकता हो. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वीआईपी की सभा और रोड शो में मिले अपार समर्थन को देखते हुए यह तय है कि यहां के लोगों ने वीआईपी को वोट देकर वीआईपी उम्मीदवार नीलाभ कुमार को जीताने का संकल्प ले लिया है. अब बस चुनाव परिणाम का इंतजार है.

बिहार में बदलाव की शुरुआत करनी होगी

उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आज बिहार को बदलने की जरूरत है. बिहार के लोग अन्य राज्यों में मजदूरी करने के लिए नहीं बने है, इस परंपरा को बदलने के लिए हम सब को बिहार में बदलाव की शुरुआत करनी होगी, तभी नए बिहार का निर्माण होगा. मालूम हो कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने मुकेश सहनी को झटका दिया है. उनकी पार्टी छोड़कर डॉ गीता कुमारी ने भाजपा की सदस्यता ले ली है. गीता कुमारी पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें