19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा रेल दुर्घटना पर पूरा वीआईपी परिवार मर्माहत, बोले मुकेश सहनी- ईश्वर परिजनों को हिम्मत दें

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने ओड़िशा में हुए ट्रेन दुर्घटना पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है. मुकेश सहनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उनकी पार्टी देश के साथ पीड़ित परिवार के परिजनों के साथ खड़ी है.

पटना. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने ओड़िशा में हुए ट्रेन दुर्घटना पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है. मुकेश सहनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उनकी पार्टी देश के साथ पीड़ित परिवार के परिजनों के साथ खड़ी है. ईश्वर पीड़ित परिवार के परिजनों को हिम्मत दें.

यह वक्त पीड़ितों के साथ खड़े होने का है

मुकेश साहनी ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह बहुत दुखद है कि एक साथ तीन ट्रेन आपस में भिड़ गयीं, जिसके कारण इतने लोग हताहत हो गये. उन्होंने कहा कि हमारी ओडिशा सरकार के साथ ही केंद्र सरकार से अपील है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये. मुकेश सहनी का यही कहना था कि वक्त राजनीति करने का नहीं बल्कि इस वक्त में पीड़ितों के साथ खड़े होने का है.

उच्च स्तरीय जांच करने की जरूरत

मुकेश साहनी का यह भी कहना था कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की जरूरत है तथा दोषियों को सजा देने की भी जरूरत है, क्योंकि इस घटना में न जाने कितने लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है. उनका यह भी कहना था कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक साथ तीन ट्रेनों की आपस में भिड़ंत हो गयी. भारतीय रेल भी इस पूरे मामले को बारीकी से देखें और हर एक बिंदु की गहराई से जांच करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें