महबूब अली कैसर के घर पहुंचे मुकेश साहनी, बोले सर्वधर्म सद्भाव में हमारा है विश्वास
मुकेश साहनी शनिवार को ईद के मौके पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद महाबूब अली कैसर के घर गए, जहां उन्होंने सांसद के साथ ईद की खुशियों को बांटा.
भारत में हर धर्म को मानने वाले हैं. इस देश की यही खूबसूरती है. सही धर्मों के लोग एक दूसरे के पर्व त्यौहारों में शामिल होते हैं. उनकी खुशी में अपनी खुशी देखेते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने शनिवार को ईद की मौके पर ये बातें कही.
दरअसल मुकेश साहनी शनिवार को ईद के मौके पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद महाबूब अली कैसर के घर गए, जहां उन्होंने सांसद के साथ ईद की खुशियों को बांटा. इस मौके पर मुकेश साहनी ने कहा कि हम और हमारी पार्टी सर्वधर्म सद्भाव में विश्वास रखती है. हमारे देश का ढांचा धर्मनिरपेक्षता का है. जहां सभी धर्मों को बराबर इज्जत दी गई है.
उनका यह भी कहना था कि अल्पसंख्यक समाज के भी लोग बहुसंख्यक समाज के त्यौहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और यही अपनी देश की खूबसूरती है. उनका यह भी कहना था कि पर्व त्योहार और निजी रिश्ते राजनीति से बढ़कर होते हैं. इसलिए हर बात को राजनीति से भी नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
शनिवार को एक माह के रमजान के बाद पूरे देश में के साथ साथ प्रदेश में हर्ष और उल्लास के साथ ईद मनाई गई. इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी एक दूसरे के यहां जाकर ईद की खुशियों को बांटा.