14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआईपी मनायेगी फूलन देवी की शहादत दिवस, उसी दिन मुकेश सहनी लेंगे गठबंधन पर फैसला

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) अगले महीने 25 जुलाई को फूलन देवी के शहादत दिवस पर पटना में एक भव्य कार्यक्रम करने की भी योजना बनायी है. पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुट जाने को कहा है.

पटना. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) अगले महीने 25 जुलाई को फूलन देवी के शहादत दिवस पर पटना में एक भव्य कार्यक्रम करने की भी योजना बनायी है. पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुट जाने को कहा है. वीआईपी अभी बिहार में दोनों गठबंधनों से समान दूरी बनाकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. ऐसे में यह कार्यक्रम एक प्रकार से पार्टी का शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

आगे की रणनीति पर भी होगा विचार

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बुधवार को कहा कि वीआईपी किस गठबंधन के साथ जायेगी, यह अभी तय नहीं हुआ है. पार्टी जब इस मसले पर राय काम कर लेगी तो इसकी घोषणा पार्टी के प्रमुख ही करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को फूलन देवी के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी गठबंधन को लेकर कोई घोषणा कर सकते हैं. हम इस संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसी दिन पार्टी की एक बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें अगले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. पार्टी की ओर से आगे की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा.

निषादों के कल्याण की बात करेगी

25 जुलाई को फूलन देवी के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को पार्टी की ओर से शक्ति प्रदर्शन के तौर पर करने के सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि इसमें हमारे कार्यकर्ता शामिल होंगे. संख्या को लेकर बस इतना संकेत दिया कि पार्टी 25 जुलाई को जो कार्यक्रम करने जा रही है उसमें बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी उसी गठबंधन के साथ जाएगी जो निषादों के कल्याण की बात करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ भागीदारी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें