23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दारोगा ने घूस में लिया इन्वर्टर और बैट्री, बढ़ा डिमांड तो तंग आकर ऑडियो कर दिया गया वायरल

बिहार के खगड़िया पुलिस का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दारोगा ने केस में तंग नहीं करने के एवज में आरोपित से इन्वर्टर और बैट्री घूस में मांग लिया. डिमांड पूरी होने के बाद मांग और बढ़ गया तो आरोपित ने ऑडियो लीक कर दिया.

Bihar News: बिहार में घूसखोरी के कई मामले सामने आते रहे हैं. पुलिस विभाग में करप्शन का मामला आए दिन सामने आता है.अब एक कथित वायरल ऑडियो ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा कर दिया है. जिसमें एक केस में मदद करने और राहत देने के एवज में एक दारोगा इन्वर्टर और बैट्री मांग रहे हैं. मामला खगड़िया जिला का बताया जा रहा है.

दारोगा ने की इनवर्टर और बैटरी की डिमांड

महेशखूंट थाना में पदस्थापित कमल कुमार सिंह नामक एक दारोगा और महेशखूंट थाना कांड संख्या 151/22 के नामजद आरोपित का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपित को मदद करने के एवज में दारोगा द्वारा इनवर्टर और बैटरी की डिमांड की जा रही है. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एसपी ने जांच के आदेश दिये

इस तरह के वायरल ऑडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. हालांकि सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होते ही एसपी अमितेश कुमार ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश डीएसपी मनोज कुमार को दिया.

Also Read: बिहार में कार्रवाई से PFI के मिशन 2047 का खुला था राज, WhatsApp ग्रुप में पाकिस्तान तक से जुड़े थे लोग
क्या है मामला

महेशखूंट थाना क्षेत्र के सपहा में बिट्टू कुमार और गुड्डू कुमार के बीच मारपीट हुई थी.बिट्टू कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर गुड्डू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए महेशखूंट थाना में कांड संख्या 151/22 प्राथमिकी दर्ज किया गया था. जिसका अनुसंधानकर्ता दारोगा कमल कुमार सिंह को बनाया गया था. इसी दौरान कमल सिंह अभियुक्त गुड्डू कुमार को लगातार छापेमारी कर परेशान करने लगे. लेकिन गिरफ़्तारी नहीं हो सका. इसी बीच अभियुक्त गुड्डू कुमार को दारोगा कमल कुमार सिंह ने अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया.

सामान लेने के बाद आगे बढ़ता गया लोभ

दारोगा ने केस में मदद करने और तंग तबाह नहीं करने को लेकर गुड्डू के सामने एक शर्त रखा की केस में मदद के एवज को वो उनको एक इन्वर्टर और बैट्री लाकर दे. गुड्डू ने दारोगा की डिमांड को पूरा भी किया और दोनों सामान लाकर दे दिया.अब कमल कुमार सिंह गुड्डू से कुछ रुपये की भी डिमांड करने लगा. जहां, गुड्डू तंग होकर दरोगा कमल कुमार सिंह के करतूत की सारी पोल खोलते हुए सोशल मीडिया पर ऑडियो को वायरल कर दिया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें