Loading election data...

बक्सर में वायरल बुखार के तो बिहारशरीफ में डेंगू व चिकनगुनिया के बढ़े मरीज, जानें सावधानी व बचाव के उपाय

Bihar News: मौसम परिवर्तन होने पर हर लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. जिससे एक साथ कई बीमारियां शरीर में प्रवेश कर जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 7:02 PM

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में इन दिनों वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. सदर अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले 600 मरीजों में 250 तक की संख्या केवल वायरल बुखार की मरीजों की रह रही है. इन दिनों वायरल बुखार के मरीजों की प्लेटलेट्स भी गिर रहे हैं. वहीं, बिहारशरीफ में डेंगू व चिकनगुनिया के मरीज अधिक मिल रहे है.

बदलते मौसम में वायरल फीवर से लेकर डेंगू व चिकनगुनिया के मरीज चिह्नित होने लगे हैं. इस मौसम में सभी लोगों को इन बीमारियों के प्रति हमेशा सजग रहने की जरूरत है. जरा सी लापरवाही बरती गयी तो सेहत खतरे में पड़ सकती है. मौसम परिवर्तन होने पर हर लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. जिससे एक साथ कई बीमारियां शरीर में प्रवेश कर जाती है.

बिहारशरीफ में डेंगू के तीन व चिकनगुनिया के एक रोगी मिले

अब तक डेंगू के तीन व चिकनगुनिया के एक मरीज चिंहित हो चुके हैं. बिहारशरीफ के एकंगरसराय, परवलपुर व बिहारशरीफ प्रखंड में डेंगू के एक-एक रोगी चिंहित हुए हैं. इसके अलावा बिहारशरीफ शहरी इलाके पक्की तालाब में चिकनगुनिया का एक रोगी की पहचान हो चुकी है. हालांकि ये सभी मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं. बावजूद स्वास्थ्य विभाग के जिला वेक्टर बॉर्न डिजिज नियंत्रण कार्यालय अभी भी पूरी तरह से सजग है.

सावधानी एवं बचाव के उपाय

मौसम परिवर्तन के इस समय में लापरवाही नहीं बरते. वर्तमान में वायरल बीमारी से बचाव के लिए सर्व प्रथम खान-पान का ख्याल रखें. इस दौरान ज्यादा ठंडा खाद्य पदार्थों का उपयोग नहीं करे. रात को एसी चलाना, खुले में सोना, ठंडा पानी पीना, फास्ट फुट का सेवन कम करना, धूप में घूमना, दूषित जल एवं दूषित भोजन का इस्तेमाल करने से होता है.

मौसम परिवर्तन होने के दौरान तापमान के काफी तेजी से उतार चढ़ाव होने के कारण शरीर का रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होता है. ऐसे में वायरल बीमारी से बचाव को लेकर हरी साग सब्जी का ज्यादा व्यवहार करने, पौष्टिक आहार लेने, गर्म भोजन करने, पानी गर्म पीने चाहिए वहीं वायरल बुखार से ग्रसित लोगों के संपर्क में आने से बचे. मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करे. वायरल बुखार होने पर सबसे पहले चिकित्सक से सलाह लें.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version