‘तेजस्वी जी.. अफेयर के उम्र में करंट अफेयर्स पढ़ रहे..,’ पिंकी बता रही वेलेंटाइन का दर्द, पढ़िए वायरल लेटर

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की अपना दर्द बयां कर रही है. तेजस्वी यादव को पिंकी नाम की लड़की लिख रही है कि वो वेलेंटाइन डे पर दुखी है. बेरोजगारी को लेकर भी इस पत्र में तंज है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 1:37 PM

एक तरफ जहां वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक लेटर इन दिनों सुर्खियों में है. पिंकी के नाम से लिखा गया यह लेटर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए है. जिसमें पिंकी अपना दर्द डिप्टी सीएम को बता रही है. अपने वेलेंटाइन को पाने के लिए उनसे गुहार लगा रही है. पिंकी सरकारी नौकरी और बेरोजगारी को लेकर केवल अपनी व्यथा ही नहीं बता रही बल्कि कई जगहों पर तंज भी कस रही है.

प्रभात नाम के एक लड़के से एकतरफा प्यार..

सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है. एक लड़की पिंकी के नाम से लिखे गए इस पत्र में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से कहा जा रहा है कि वो बेहद टेंशन में है. पिंकी लिखती है कि तेजस्वी जी आप तो लव मैरिज कर लिए पर मेरी शादी के बीच बेरोजगारी एक अड़चन है. पत्र में लिखा है कि चार साल से वो प्रभात नाम के एक लड़के से एकतरफा प्यार में है. लेकिन पढ़ अभी करेंट अफेयर रही है.

वेलेंटाइन ऐसे ही निकल जाएगा…

पत्र में लड़की की ओर से लिखा गया है कि सोचा था कि नौकरी लेने के बाद प्रपोज करेंगे, लेकिन नौकरी से लगने से रहा. वैकेंसी भी आती है तो पेपर लीक हो जाता है. इ सब देखते-देखते लगता है कि वेलेंटाइन ऐसे ही निकल जाएगा. और हम प्रपोज भी नहीं कर सकेंगे. पिंकी लिखती है कि हम इधर कंपीटिशन की तैयारी में हैं और उधर बाबूजी हमारी शादी की तैयारी में हैं.

'तेजस्वी जी.. अफेयर के उम्र में करंट अफेयर्स पढ़ रहे.. ,' पिंकी बता रही वेलेंटाइन का दर्द, पढ़िए वायरल लेटर 2
Also Read: बिहार के रास्ते भारत घुस सकते हैं तालिबानी आतंकी, धमकी मिलने के बाद सीमांचल समेत इन इलाकों में अलर्ट… लेखक साहब किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे..

पत्र में लिखा है कि तेजस्वी जी अब आप कुछ जुगाड़ लगाइये. नहीं तो लेखक साहब किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे. फिर प्यार के बिना नौकरी लेकर क्या कहेंगे. पत्र लिखने वाली पिंकी खुद को तेजस्वी यादव का वोटर बताती हैं. और पटना निवासी खुद को कहती हैं.

(नोट: यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें जिन नामों का जिक्र है उसकी वास्तविकता से भी प्रभात खबर को कोई लेना-देना नहीं है. केवल वायरल हो रहे पत्र के अनुसार ये खबर बनाई गयी है.)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version