पटना के शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स बोले: काश, हमें मिलते ऐसे टीचर…
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए यह किसी को भी नहीं पता. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और टीचर के पढ़ाने का अंदाज भी पसंद आएगा. दरअसल, कोरोना संकट के बीच स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. दूसरी तरफ ऑनलाइन क्लासेज के जरिए बच्चों की पढ़ाई हो रही है. इसी बीच ऑनलाइन पढ़ाने वाले एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में टीचर के पढ़ाने का अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को आईपीएस अरुण बोथरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो के साथ अरुण बोथरा ने ‘अगर मुझे ऐसा शिक्षक मिला होता तो मैं यूपीएससी टॉप कर लेता’ कैप्शन भी लिखा है. आईपीएस अरुण बोथरा टीचर के पढ़ाने के अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. उनके ट्वीट पर बड़ी संख्या में यूजर्स टीचर के पढ़ाने के तरीके की तारीफ करते दिख रहे हैं. बड़ी बात यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पटना के टीचर खान सर का है.
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए यह किसी को भी नहीं पता. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और टीचर के पढ़ाने का अंदाज भी बेहद पसंद आएगा. दरअसल, कोरोना वायरस संकट के बीच सभी स्कूल-कॉलेज से लेकर शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. दूसरी तरफ ऑनलाइन क्लासेज के जरिए बच्चों की पढ़ाई हो रही है. इसी बीच ऑनलाइन पढ़ाने वाले एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में टीचर के पढ़ाने का अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद भी आ रहा है.
Also Read: Jugaad Technique : बाइक चलाकर टायर से निकाल रहे थे मक्के के दाने, आनंद महिंद्रा किसानों की इस तरकीब के हुए कायल
पढ़ाने के तरीके के फैन्स बने यूजर्स
वीडियो को आईपीएस अरुण बोथरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो के साथ अरुण बोथरा ने ‘अगर मुझे ऐसा शिक्षक मिला होता तो मैंने यूपीएससी टॉप कर लिया होता’ कैप्शन भी लिखा है. आईपीएस अरुण बोथरा टीचर के पढ़ाने के अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. उनके ट्वीट पर बड़ी संख्या में यूजर्स टीचर के पढ़ाने के तरीके की तारीफ करते दिख रहे हैं. बड़ी बात यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पटना के टीचर खान सर का है.
I would have topped the UPSC If I had a teacher like him 😅 pic.twitter.com/IaCKtDe2kf
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) August 27, 2020
Also Read: कभी लंबाई के कारण उठानी पड़ी शर्मिंदगी, आज WWE रिंग के बेताज बादशाह हैं ‘द ग्रेट खली’…
टीचर की तो विशुद्ध देशी स्टाइल है…
वायरल वीडिया में टीचर पायलट की तैयारी कर रहे छात्रों को प्लेन लैंडिंग से जुड़ी जानकारियां देते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि वायरल वीडियो में छात्रों को विशुद्ध देशी स्टाइल में पढ़ाया जा रहा है. यही खासियत वीडियो के वायरल होने का कारण है. अरुण बोथरा के ट्वीट पर एक यूजर्स ने टीचर के बारे में जानकारी दी है. बता दें वायरल वीडियो खान जीएस रिसर्च सेंटर के एक यूट्यूब वीडियो का हिस्सा है. सेंटर के यूट्यूब चैनल पर करीब दो मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
Posted : Abhishek.