Viral Video: नालंदा पुलिस के लिए सिर दर्द बना देशभक्त शराबी, थाने में किया जमकर बवाल, देखें वीडियो

बिहार के नालंदा में एक शराबी पुलिस के लिए बड़ा सिर दर्द बना गया. मामला सोहसराय थाना का है. पुलिस की गश्ती दल ने आशा नगर मोहल्ले से एक व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. थाने पहुंचने के बाद शराबी ने जमकर ड्रामा किया. दोनों हाथ उठाकर पुलिस के सामने वंदे मातरम के नारे लगाने लगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2022 4:49 PM

बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्कर और शराबियों की धड़-पकड़ में पुलिस को भारी परेशानी का समाना करना पड़ता है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम सोहसराय थाना क्षेत्र के आशा नगर मोहल्ले में पुलिस की गश्ती दल ने एक शराबी को नशे की हालत में पकड़ा. गश्ती दल उसे पकड़कर थाने ले आयी. बाद में शराबी ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. शराबी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी का नाम सुरेश बताया जा रहा है. वो पुलिस के सामाने ही दोनों हाथ को उठाकर वंदे मातरम की नारेबाजी करने लगा.

शराबी ने थाना परिसर में रखा सामन के साथ ही तोड़फोड़

पुलिस के द्वारा पकड़े गए शराबी ने थाने में जमकर उत्पात बनाया. वो थाने में रखा सामान इधर उधर फेंकने लगा उसे काबू में करने में पुलिस को बड़ी मश्कत करनी पड़ी. जब पुलिस शराबी को काबू करने में नाकाम रही तो उसके परिजनों को बुलाया गया. हालांकि इसके बाद भी नशे में धुत शख्स अपना हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रखा, नशेड़ी की जांच के लिए पुलिस को करीब तीन घंटे का इंतजार करना पड़ा. बाद में किसी तरह से उसे काबू किया


नशा उतारने के लिए पुलिस ने पिलाया नींबू का रस

वीडियो में देखा जा सकता है कि अरोपी शराबी पूरे थाना परिसर में परेड कर रहा था. एक सिपाही ने उसे रोकने की कोशिश की, मगर वो पूरी तरह से नाकाम रहा. बताया जा रहा है कि पुलिस वालों ने शराबी का नशा उतारने के लिए परिसर में बैठाकर नींबू का रस पिलाया. लेकिन उसका नशा कम नहीं हुआ. इसके बाद आरोपी के परिजनों के सामने ही उसे हाजत में बंद किया गया. मगर वहां भी उसने अपना नाटक जारी रखा. स्थानीय लोगों ने बताया सुरेश ने पुलिस को लगभग आधी रात तक परेशान किया. इस मामले में सदर डीएसपी ने बताया कि शराबी को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की गश्ती गाड़ी ने शराबी को पकड़ा था और थाने लेकर आई थी.

Next Article

Exit mobile version