12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मुंगेर में देसी कट्टा से फायरिंग का Video Viral, शराब कारोबार को लेकर हुई झड़प, केस दर्ज

Viral Video Bihar: मुंगेर में एक वीडियो अभी काफी अधिक वायरल हो रहा है. जिसमें शराब कारोबार को लेकर दो व्यक्ति आपस में उलझ गये. और अचानक इस बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. हाथ में कट्टा लेकर फायरिंग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

Viral Video Bihar: मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर बिंद टोली में शनिवार को गोलीबारी हुई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोलीबारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जुगनाथरेड्डी जलारेड्डी ने संबंधित थाने को वायरल वीडियो की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

शराब कारोबार को लेकर उलझे दो लोग

एसपी के निर्देश के बाद चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई. इसमें 13 लोगों को नामजद किया गया है. बताया जाता है कि टीकारामपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार होता है. इस कारोबार में वहां के कई लोग संलिप्त हैं. अधिक शराब बेचने के चक्कर में शराब कारोबारी आपस में उलझ जाते हैं. मोहली पंचायत के टीकाराम बिंद टोली में शराब कारोबार को लेकर दो व्यक्ति आपस में उलझ गये.

फायरिंग करनेवाले सभी 18 से 25 वर्ष की आयु के युवक

देखते-ही-देखते दोनों पक्ष आमने सामने हो गये. इसके बाद फायरिंग शुरू हो गयी. फायरिंग करनेवाले सभी 18 से 25 वर्ष की आयु के युवक थे, जो हाथ में कट्टा लेकर खुलेआम फायरिंग कर रहे थे. इस गोलीबारी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, लेकिन इस मामले में दोनों में से कोई भी पक्ष थाने नहीं पहुंचा.

वायरल वीडियो के आधार पर जांच

एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने जांच शुरू की और वायरल वीडियो के आधार पर असामाजिक तत्वों की पहचान करने में जुटी. पहचान होने के बाद स्थानीय चौकीदार के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें 13 असामाजिक तत्वों को नामजद किया गया है.

कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष

मुफस्सिल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस मामले में स्थानीय चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर 13 लोगों को नामजद किया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें