VIDEO: पटना के ‘विरासत सुरंग’ के बारे में जानिए, नवरात्र से पहले शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य..

Virasat Tunnel Patna: पटना में बनने वाले विरासत सुरंग का काम इस नवरात्र 2023 के पहले ही शुरू हो जाएगा. इसे 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है. यह सुरंग पटना संग्रहालय से बिहार संग्रहालय को जोड़ेगा. इसकी लंबाई 15 किलोमीटर होगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 10, 2023 1:03 PM

Virasat Tunnel Patna: बिहार सरकार ने विश्वस्तरीय हेरिटेज टनल यानी विरासत सुरंग के निर्माण के लिए 542 करोड़ रूपए की मंजूरी कैबिनेट बैठक में दे दी है. यह सुरंग पटना संग्रहालय से बिहार संग्रहालय को जोड़ेगा. हाल में ही बिहार संग्रहालय स्थापना दिवस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने इसकी चर्चा भी की थी. यह सुरंग 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी. इसकी लंबाई 15 किलोमीटर होगी और 20 मीटर नीचे तक इसकी खुदाई होगी. जानिए पूरी जानकारी..

Next Article

Exit mobile version