Loading election data...

Vishwakarma Puja Bhajan: विश्वकर्मा पूजा पर यह भोजपुरी भजन सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम, देखें Video

Vishwakarma puja: इस दिन (vishwakarma jayanti 2022) लोग घर के सभी हथियार, औजार, मशीन या दुकान में मौजूद सामानों को साफ सुथरा करके पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा अर्चना करते हैं. इस पावन मौके पर सोशल मीडिया पर भोजपुरी लोक गायिका खुशबू उत्तम के इस भजन को लोग खूब देख रहे हैं. देखें वीडियो...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2022 11:53 AM

विश्वकर्मा पूजा  के हर पंडाल में यही गाना बजेगा | #Khushboo Uttam  | Vishwakarma Puja Song 2023

Vishwakarma Ji Ki Aarti in Hindi: (ॐ जय श्री विश्वकर्मा प्रभु जय श्री विश्वकर्मा): हिंदू शास्त्र के अनुसार भगवान विश्वकर्मा (vishwakarma bhagwan) को सृष्टि के सृजन कर्ता कहा जाता है. मान्यताओं के अनुसार देवता गण स्वयं की रक्षा करने के लिए भगवान विश्वकर्मा से औजार बनाने की गुहार की थी. उनके कहने पर ही भगवान विश्वकर्मा (vishwakarma bhagwan ki aarti) ने अस्त्र-शस्त्र का निर्माण किया था. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विश्वकर्मा पूजा के दिन ही भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था. इस पावन मौके पर सोशल मीडिया पर भोजपुरी लोक गायिका खुशबू उत्तम के इस भजन को लोग खूब देख रहे हैं. देखें वीडियो…

ऐसा कहा जाता है, कि भगवान विश्वकर्मा की भक्ति पूर्वक पूजा (aarti of vishwakarma ji ki in hindi) करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है और कारोबार में वृद्धि भी होती हैं. भारत में 17 सितंबर 2022 को विश्वकर्मा पूजा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. यदि आप भी विश्वकर्मा भगवान का विशेष आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो उनकी पूजा करने के बाद इस आरती (om jai shri vishwakarma aarti in hindi) को पूरी श्रद्धा के साथ पढ़ें. ऐसी मान्यता है कि आरती करने से भगवान विश्वकर्मा (vishwakarma bhagwan puja aarti) जल्द प्रसन्न होकर व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version