Vivah Muhurat 2021: 16 दिसंबर से खरमास लग रहा है. खरमास की वजह से पूरे एक माह के लिए शादी-विवाह, उपनयन, गृहप्रवेश, मुंडन आदि शुभ कार्य बंद हो जायेंगे. 16 दिसंबर दिन गुरुवार को दोपहर 2:27 बजे सूर्य मूल नक्षत्र व धनु राशि में गोचर करेंगे.
इसी के साथ खरमास का आरंभ हो जायेगा. फिर 14 जनवरी की रात 8:34 बजे सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से खरमास खत्म हो जायेगा. रात्रि काल में राशि परिवर्तन होने से कारण इसका पुण्यकाल 15 जनवरी को मध्याह्न काल तक रहेगा. संक्रांति का स्नान-दान, खिचड़ी का त्योहार 15 को ही मनाया जायेगा.
चार शुभ लगन मुहूर्त अब शेष
आचार्य राकेश झा ने बताया कि इस वर्ष में मिथिला पंचांग के अनुसार अब चार लगन मुहूर्त शेष हैं. वहीं बनारसी पंचांग के मुताबिक बस तीन वैवाहिक मुहूर्त बचे हैं. एक शुभ लग्न मुहूर्त बनाने के लिए मास, तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण को बारीकी से मिलाने के बाद ही तय होता है.
दिसंबर में शेष लगन मुहूर्त
मिथिला पंचांग : 6 , 8 , 9 , 13
बनारसी पंचांग : 8 , 13 , 16
Also Read: Kharmas 2021: जानें कब से शुरू हो रहा है खरमास, बंद रहेंगे सारे मांगलिक काम
खरमास में इन गलतियों को न करें
-
वैवाहिक कार्य, गृह प्रवेश, भूमि पूजन, मुंडन आदि कोई भी मांगलिक कार्य न करें.
-
मन में किसी के प्रति बुरी भावना न लाएं. किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें और न ही झूठ बोलें.
-
इस माह के दौरान मांस-मदिरा और शराब का सेवन न करें. संभव हो तो प्याज और लहसुन से भी परहेज करें
-
ऐसी मान्यता है कि खरमास के दौरान मांस-मदिरा आदि का सेवन अशुभ होता है.
-
खरमास में भगवान विष्णु की पूजा बहुत लाभकारी माना जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा होती है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha