Vivah Muhurat: मकर संक्रांति के साथ खरसमास खत्म, बिहार में आज से बजेगी शहनाई, देखें दिसंबर तक का विवाह लग्न
Vivah Muhurat: शनिवार की रात सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास समाप्त हो जायेगा. 15 जनवरी से शुभ कार्य शुरू हो जायेंगे और लग्न शुरू हो जायेगा. ज्योतिष पं. प्रभात मिश्र ने हृषिकेश पंचांग का हवाला देते हुए बताया कि इस वर्ष जनवरी से मार्च तक विवाह के कुल 39 मुहूर्त हैं.
Vivah Muhurat: शनिवार की रात सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास समाप्त हो जायेगा. 15 जनवरी से शुभ कार्य शुरू हो जायेंगे और लग्न शुरू हो जायेगा. ज्योतिष पं. प्रभात मिश्र ने हृषिकेश पंचांग का हवाला देते हुए बताया कि इस वर्ष जनवरी से मार्च तक विवाह के कुल 39 मुहूर्त हैं. 15 मार्च के बाद विवाह मुहूर्त नहीं है. 15 मार्च से मीन राशि में सूर्य प्रवेश करेंगे. इसके बाद खरमास शुरू हो जायेगा.
एक साल में ही 20 प्रतिशत बढ़ गया शादियों में खर्च
ब्रह्मपुरा निवासी रामाशंकर सिंह की बेटी की शादी 31 जनवरी को है. शादी की खरीदारी वे 16 जनवरी से शुरू करेंगे. हालांकि उन्होंने विवाह भवन और बैंड-बाजा दिसंबर में ही बुक कर लिया था. पिछले वर्ष जनवरी में उन्होंने अपनी पहली बेटी की शादी की थी, लेकिन इस बार संभावित खर्च ने इनकी परेशानी बढ़ा दी है. रामाशंकर सिंह कहते हैं कि पिछली बार बेटी की शादी में उनका खर्च कम आया था, लेकिन इस बार हर सेक्टर में कीमत बढ़ी हुई है. कैटरिंग से लेकर छोटे-मोटे आइटम में उन्हें अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं.
20 जनवरी से शुरू होगी शादी की खरीदारी
आमगोला निवासी आशीष चौधरी बताते हैं कि बेटे की शादी 3 फरवरी को है. अभी उन्होंने खरीदारी नहीं की है. बैंड-बाजा और कैटरिंग वधू पक्ष वालों ने तय किया है. कपड़े, ज्वेलरी सहित उन्हें अन्य सामान की खरीदारी करनी है. विभिन्न सेक्टरों में खरीदारी के लिए सूची बना ली है. बड़ी बेटी के आने का इंतजार है. उनके आने के बाद खरीदारी शुरू करेंगे. इस बार फरवरी में तेज लग्न है, लेकिन अधिकतर चीजें पहले से बुक हैं, इसलिए चिंता नहीं है. बस अब शादियों के लिए जरूरी चीजों की खरीदारी करनी है.
लग्न की तिथि
जनवरी – 15, 16, 17, 18, 19, 22, 25, 26, 27, 30, 31
फरवरी – 1, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 22, 23, 24, 27, 28
मार्च – 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14
मई – 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 26, 27, 28, 29, 30
जून – 1, 5, 6, 11, 12, 16, 22, 23, 25, 26, 28
नवंबर – 23, 24, 28, 29
दिसंबर – 3, 4, 5, 6, 7, 9, 13, 14, 15