Vivah Muhurt : नवंबर से मार्च तक जानें मांगलिक कार्य की शुभ तिथि,पढ़ें विवाह के लिए कितना तैयार है बाजार

Vivah Muhurt देव उठनी एकादशी के दिन से ही शुभ कार्य या मांगलिक कार्य की शुरुआत हो जाती है. लेकिन, इस वर्ष शुक्र अस्त होने के कारण 20 नवंबर के बाद से शुभ कार्य शुरू होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2022 2:17 PM

देव उठनी एकादशी के साथ ही हिंदू धर्म में शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. विष्णु पुराण के हिंदी महीने के आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी को भगवान विष्णु जल निद्रा में चले जाते हैं. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन भगवान चार महीने जलसैया पर निद्रा के बाद जागते हैं. भगवान के जागते ही हिंदू धर्म में मांगलिक कार्य शुरू हो जाता है. इसको लेकर बाजार भी तैयार है. विवाह को लेकर बाजार में सोना, वाहन और कपड़ा के नए थोक आ गए हैं. व्यवसायियों को उम्मीद है कि इसमें शादी के शुभ दिन ज्यादा हैं इसलिए बिक्री भी ज्यादा होगी.

हिंदी महीने के पूरे साल में कुल 24 एकादशी होते हैं. जिसमें कार्तिक महीना शुक्ल पक्ष एकादशी का विशेष महत्व है. कार्तिक महीना शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन गंगा स्नान दान पुण्य एवं भगवान विष्णु की पूजा करने का विशेष फल है. इसी दिन से परिणय सूत्र में बंधने वाले लोगों का इंतजार भी खत्म हो जाता है. वैसे तो देव उठनी एकादशी के दिन से ही शुभ कार्य या मांगलिक कार्य की शुरुआत हो जाती है. लेकिन, इस वर्ष शुक्र अस्त होने के कारण 20 नवंबर के बाद से शुभ कार्य शुरू होंगे. उस दिन के बाद से 21 नवंबर से मांगलिक कार्य का प्रारंभ होगा. दरअसल, इस वर्ष 29 सितंबर को शुक्र शुरू हुआ था. जो कि 20 नवंबर की रात्रि 1:57 पर समाप्त हो रहा है. यही कारण है कि 20 नवंबर की शुक्र अस्त के बाद से ही शुभ कार्य किया जा सकता है.

जानें कब से शुरू होगा मांगलिक कार्य

Shaadi Date November and December 2022 ऋषिकेश पंचांग के अनुसार मांगलिक कार्य का शुभ दिन 24 नवंबर से शुरू हो रहा है. शादी का लग्न के लिए 24, 25, 26, 27 और 28 की तिथि ठीक है. लेकिन, इसमें 25 नवंबर सबसे अच्छा है. क्योंकि इस दिन मूल नक्षत्र रात्रि 8:00 बजे के बाद है. जो पूरी रात रहेगा. मांगलिक कार्य करने वाले के लिए इस दिन अति शुभ लग्न है. इसके बाद दिसंबर महीने में 2, 3, 7, 8, 13, 14 और 15 की तिथि को शादी का लग्न है. दिसंबर में 2 दिसंबर और 7 एवं 8 दिसंबर को बहुत अच्छा लग्न है.

जनवरी 2023 का शुभ लग्न

Shaadi Date January 2023 जनवरी में 15 ,17, 19, 26, 30 और 31 जनवरी को शादी का लग्न है. लेकिन सबसे अच्छा लघ्न 26 जनवरी को है. इस दिन सरस्वती पूजा है.

फरवरी

Shaadi Date February 2023 फरवरी महीने में 6, 8, 9, 13, 14, 15, 17, 22 और 27 फरवरी को शादी का लग्न है. इसमें 22 फरवरी को सबसे ज्यादा अच्छा लग्न है.

मार्च

Shaadi Date March 2023 मार्च में मात्र दो दिन 5 मार्च और 6 मार्च को शादी का लग्न है. 7 मार्च को होलिका दहन है.

Next Article

Exit mobile version