22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: वोकेशनल कोर्स करने वाली छात्राओं को भी अब मिलेगा बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि इस मामले में विभिन्न कॉलेजों की वोकेशनल कोर्स पढ़ने वाली लड़कियां उनसे आकर मिली थीं. उन्होंने आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में वोकेशनल कोर्स भी जोड़े जाए.

पटना. मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना से वोकेशनल कोर्स में पास बालिकाओं को भी जोड़ा जायेगा. शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर इस मामले में पहल करने जा रहे हैं. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि वह मुख्यमंत्री से इस बारे मेंन बात करेंगे. अभी इस योजना में वोकेशनल कोर्स पढ़ने वाली लड़कियां शामिल नहीं हैं.

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में वोकेशनल कोर्स जोड़ने का छात्राओं ने किया था आग्रह

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि इस मामले में विभिन्न कॉलेजों की वोकेशनल कोर्स पढ़ने वाली लड़कियां उनसे आकर मिली थीं. उन्होंने आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में वोकेशनल कोर्स भी जोड़े जाए. इस योजना में स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं को इस साल से पचास हजार रुपये की राशि दी जाती है. इससे पहले छात्राओं को 25 हजार रुपये दिए जाते थे.

दागी अफसरों पर होगी सख्त कार्रवाई

शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभाग के दागी अफसरों पर सख्त कार्रवाई की योजना है. शिक्षा विभाग के प्रशासन निदेशालय से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है. बहुत जल्दी ही इसी माह बैठक बुला कर दागी अफसरों की जानकारी लेकर सख्त कार्यवाही की जायेगी. विशेष रूप से डीइओ, जिला कार्यक्रम एवं अन्य पदाधिकारियों के कार्य व्यवहार की जानकारी मांगी गयी है. उन्होंने बताया कि अभी तक तीन डीइओ पर प्रारंभिक रूप में विभाग गिरा भी चुका है. वन टाइम ट्रांसफर के लिए पोर्टल बनाया जा रहा है. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

Also Read: बिहार के 24000 परिवारों को जमीन उपलब्ध कराएगी सरकार, भूमिहीनों को बसाने के लिए हो रहा सर्वे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें