बिहार में अब चार साल का होगा वोकेशनल कोर्स, टेस्ट के आधार पर दाखिला, जानिए करियर को कैसे मिलेगा फायदा
Vocational Courses in Bihar: बिहार में अब चार साल का वोकेशनल कोर्स होने वाला है. इसमें टेस्ट के आधार पर छात्र व छात्रों को दाखिला मिलेगा. वहीं, इनके करियर के लिए यह बढ़िया साबित होगा.
Vocational Courses in Bihar: बिहार में वोकेशनल कोर्स अब चार सालों का होगा. टेस्ट के आधार पर छात्र व छात्राओं को दाखिला मिलेगा. एडमिशन से पहले छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होना पड़ेगा. जानकारी के अनुसार राज्य के सभी विश्न विद्यालय में इसका पाठ्यक्रम भी समान रहेगा. इसके लिए नई नियमावली को जल्द जारी किया जाएगा. सीबीसीएस सिस्टम के आधार पर छात्रों की ग्रेडिंग प्रकिया को पूरा किया जाएगा. नये साल में रेगुलर कोर्स के साथ ही वोकेशनल कोर्स में दाखिला होगा. वहीं, रेगुलर कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया अलग होगी. जबकि, वोकेशनल कोर्स के लिए अलग से आवेदन किया जाएगा. वोकेशनल कोर्स में आवेदन करने की चाह रखने वाले छात्र दो फार्म को ऑनलाइन माध्यम से भरेंगे.
इस प्रकार का होगा क्रेडिट और ग्रेडिंग फॉर्मूला
O (आउटस्टैंडिंग) के लिए 10 ग्रेड (90 से 100 प्रतिशत अंक) प्वाइंट मिलेगा
A प्लस (एक्सीलेंट) के लिए नौ ग्रेड (80 से 90 प्रतिशत) प्वाइंट मिलेगा.
A (वेरी गुड) के लिए आठ ग्रेड (70 से 80 प्रतिशत) प्वाइंट मिलेगा.
B प्लस (गुड) के लिए सात ग्रेड (60 से 70 प्रतिशत) प्वाइंट मिलेगा.
B (औसत से ज्यादा) के लिए छह ग्रेड (55 से 60 प्रतिशत) प्वाइंट मिलेगा.
C (औसत) के लिए पांच ग्रेड प्वाइंट (50 से 55 प्रतिशत) प्वाइंट मिलेगा.
P (पास) के लिए चार ग्रेड (45 से 50 प्रतिशत) प्वाइंट मिलेगा.
F (फेल) 45 प्रतिशत से नीचे को कोई प्वाइंट नहीं मिलेगा.
Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: 24 अगस्त से तीसरे चरण की होगी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा, जानें कब आयेगा रिजल्ट
मेरिट के आधार पर मिलेगा एडमिशन
परीक्षा के बाद छात्र व छात्राओं को दाखिला मिलेगा. दरअसल, परीक्षा देने के बाद मेरिट के आधार पर स्टूडेंट को कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा. इससे उनके करियर को काफी लाभ मिलेगा. वोकेशनल कोर्स के कारण जॉब के विकल्प बढ़ जाते है. यह करियर ओरिएंटेड होता है. इस कारण इससे सीधा लाभ छात्र व छात्राओं के करियर को मिलता है. इन कोर्सेस में छात्र व छात्राओं को किसी खास विषय के बारे में बताया जाता है. किसी खास फील्ड में छात्र व छात्राएं महारत हासिल करते हैं. ग्राफिक्स, वेब डिजाउनिंग, हेल्थ केयर, फूड टेकनोलॉजी में इस तरह के कोर्स होते हैं. इसके अलावा तकनीकी ज्ञान भी छात्र व छात्राओं को दिया जाता है.
Also Read: BPSC ने OMR शीट के लिए खोला अपना पोर्टल, शिक्षक अभ्यर्थी इस तारीख तक ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड, जानिए तरीका
काफी तेजी से उभर रहा है टूरिज्म का क्षेत्र
वोकेशनल कोर्स की खासियत के बारे में बारे में बता दें कि 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. वहीं, 10वीं कक्षा से कम पढ़े लिखे लोग भी इस कक्षा में हिस्सा ले सकते हैं. क्रिएटिव छात्रों के लिए डिप्लोमा इन ग्रफीक डिजाइनिंग व वेब डिजाउनिंग के कोर्स काफी सही साबित होते है. इसे अच्छी तरह से सीख जाने के बाद बिजनेस को भी शुरु किया जा सकता है. होटल मैनेजमेंट से लेकर टूरिज्म में छात्र एडमिशन ले सकते हैं. खाना बनाने में अगर दिलचस्पी है तो होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया जा सकता है. टूरिज्म में भारत काफी तेजी से उभर रहा है. इसमें डिप्लोमा के साथ डिग्री कोर्स भी उपलब्ध है. वहीं, अब बिहार में यह चार वर्षों का होने वाला है. टेलिकम्यूनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इवेंट मैनेजमेंट , केटरिंग मैनेजमेंट , फूड प्रिजरवेशन , ब्यूटी कल्चर, हेयर डिजाइन , हाउसकीपिंग, क्लिनिकिल न्यूट्रिशन, कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन, ऑफिस मैनेजमेंट जैसे कोर्स किए जा सकेंगे.
Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: बीपीएससी ने किया नोटिस जारी, 49 अभ्यर्थी प्रतिबंधित, जानिए कारण
सप्ताह की छुट्टी के बाद खुले कॉलेज
इधर, पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज आज खुल गए है. करीब एक सप्ताह की छुट्टी के बाद कॉलेज कैंपस में विद्यार्थियों की चहल- पहल दिख रही है. हालांकि पहले दिन विद्यार्थियों की उपस्थिति थोड़ी कम रहने की आशंका है. छुट्टी पर घर गये विद्यार्थी बुधवार तक पहुंच जायेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से यूजी रेगुलर कोर्स के सत्र 2023- 27 की सेमेस्टर वन की परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी. विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बीए, बीएससी और बीकॉम के सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों की परीक्षा 22 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए कुल चार सेंटर बनाये गये हैं. इसमें पटना सायंस कॉलेज, पटना कॉलेज, मगध महिला कॉलेज और बीएन कॉलेज को शामिल किया गया है. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी.