बिहार के 32 और स्कूलों में पढ़ाया जायेगा वोकेशनल सब्जेक्ट, छठे विषय के तौर पर लेना हुआ अनिवार्य
बिहार के चुनिंदा 32 और स्कूलों में अब वोकेशनल सब्जेक्ट की पढ़ाई होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसकी घोषणा की है. इतना ही नहीं इन 32 स्कूलों के छात्रों को एक विषय के रूप में वोकेशनल सब्जेक्ट पढ़ना अनिवार्य कर दिया है.
पटना. बिहार के चुनिंदा 32 और स्कूलों में अब वोकेशनल सब्जेक्ट की पढ़ाई होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसकी घोषणा की है. इतना ही नहीं इन 32 स्कूलों के छात्रों को एक विषय के रूप में वोकेशनल सब्जेक्ट पढ़ना अनिवार्य कर दिया है. इंटर में नामांकन लेने वाले छात्रों को इन विषयों का चयन करना होगा. हालांकि यह छठे विषय के तौर पर होगा.
हर ट्रेड में 25 सीटें अनिवार्य
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार हर स्कूल में दो-दो ट्रेड की पढ़ाई होगी. हर ट्रेड में 25 सीटें अनिवार्य किया गया है. अब इन स्कूलों में नामांकन लेने वाले विज्ञान, कला या वाणिज्य संकाय के छात्रों को छठे विषय के तौर एक ट्रेड लेना अनिवार्य होगा. बिहार बोर्ड के इस कदम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कौशल विकास की योजना को बल मिलेगा. स्कूल स्तर पर ही बच्चों को कौशल विकास की संभावनाएं चिन्हित हो जायेंगी और उनके हुनर को तराशा जा सकेगा.
90 स्कूलों में होती है व्यावसायिक ट्रेड की पढ़ाई
बिहार बोर्ड का कहना है कि अभी बिहार के 90 स्कूलों में व्यावसायिक ट्रेड की पढ़ाई होती है. इसमें 90 स्कूलों में तीन-तीन ट्रेड में 25-25 सीटें हैं. सबसे ज्यादा पटना जिले में 13 स्कूल हैं. इसके अलावा नालंदा सीवान-सासाराम में तीन, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में पांच, दरभंगा में चार, सारण, भोजपुर और कटिहार में दो-दोन स्कूल शामिल हैं.
स्कूलवार वोकेशनल कोर्स की सूची अलग से जारी
बिहार बोर्ड की ओर से स्कूलवार वोकेशनल कोर्स की सूची अलग से जारी की गयी है. अभी तक वोकेशनल कोर्स को नियमित कोर्स साथ जारी की जाती थी, लेकिन पहली बार बोर्ड ने वोकेशनल कोर्स के स्कूल और कॉलेजों की सूची अलग से जारी की है. इस बार सभी कोर्स मिलाकर 69 सौ सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. अभी तक पांच हजार सीटें ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए थी. लेकिन, अब इसकी सीटें बढ़ा दी गयी है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.