24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में छठे चरण के शिक्षक नियोजन के बाद मिलेगा ऐच्छिक तबादला, लेकिन यह शर्त करना होगा पूरा

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने विधान परिषद में घोषणा की कि छठे चरण के शिक्षक नियोजन के बाद शिक्षकों का अंतर जिला/अंतर नियोजन इकाइयों में ऐच्छिक तबादला किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

पटना: शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने विधान परिषद में घोषणा की कि छठे चरण के शिक्षक नियोजन के बाद शिक्षकों का अंतर जिला/अंतर नियोजन इकाइयों में ऐच्छिक तबादला किया जायेगा. एक ध्यानाकर्षण के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्थानांतरण की प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करने के लिए वेबपोर्टल बनाया जाना है.

ऐच्छिक स्थानांतरण का प्रावधान किया गया

संबंधित नियमावली में महिला शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के अंतर जिला एवं अंतर नियोजन इकाइयों में ऐच्छिक स्थानांतरण का प्रावधान किया गया है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि नियोजन इकाइयों के अंदर ऐच्छिक स्थानांतरण करने में नियोजन इकाई ही सक्षम प्राधिकार है.

प्रोन्नति देने में तत्काल विधिक कठिनाई

अंतर जिला स्थानांतरण ऐच्छिक तबादलों का मामला करीब तीन लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों से जुड़ा है. एक अन्य सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिला परिषद उच्च माध्यमिक शिक्षक के 50 फीसदी पद प्रोन्नति से देने में तत्काल विधिक कठिनाई है.

क्लास रूम और बाउंड्री बनवाने के लिए 250 करोड़ की निविदा जारी

प्रो. चंद्रशेखर ने एक अन्य ध्यानाकर्षण के जवाब में बताया कि उत्क्रमित विद्यालयों में क्लास रूम और बाउंड्री बनवाने के लिए हाल ही में 250 करोड़ की निविदा जारी की है. उन्होंने विधान पार्षदों से अनुरोध किया कि वे भी अपने क्षेत्र में स्कूलों की बाउंड्रीवाल बनवाएं. ध्यानाकर्षण लाने वाले संजीव श्याम सिंह, संजीव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, मदन मोहन झा का कहना था कि उत्क्रमित किये गये विद्यालयों में बच्चों को बैठने के लिए जगह नहीं है. बाउंड्री नहीं रहने से असामाजिक तत्व पढ़ाई बाधित करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें