Municipal election patna 2022: नगर निकाय चुनाव को लेकर 13 स्कूलों में वज्रगृह, मतगणना व डिस्पैच केंद्र बनाये जायेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इन स्कूलों के प्रधानाध्यपकों से स्कूल भवनों को भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सौंपने का निर्देश दिया है.
पटना नगर निगम चुनाव के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल गोलघर के मुख्य भवन, कन्या मध्य विद्यालय गोलघर पार्क व एएन कॉलेज पटना को दो जनवरी तक के लिए अधिग्रहण किया गया है. नगर परिषद में होने वाले चुनाव के लिए प्लस टू हाइस्कूल फुलवारीशरीफ. शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय मसौढ़ी, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बाढ़, हाइ स्कूल फतुहा, बीएस कॉलेज दानापुर, डीएवी इंटर स्कूल दानापुर कैंट, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खिरीमोड़, सामुदायिक भवन संपतचक व एसएम डी कालेज श्रीपालपुर पुनपुन में वज्रगृह, मतगणना व डिस्पैच केंद्र बनाये जाएंगे.
इन स्कूलों व कॉलेजों में नौ से 20 दिसंबर तक के लिए चुनाव संबंधी काम होंगे. डीएम ने भवन निर्माण विभाग के संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को समय सीमा के अंदर वज्रगृह, मतगणना और डिस्पैच केंद्र बनाने का निर्देश दिया है.
पहले चरण में 18 दिसंबर को नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारीशरीफ बख्तियारपुर, नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन में मतदान होना है. वहां मतगणना 20 दिसंबर को है. दूसरे चरण में पटना नगर निगम का चुनाव 28 दिसंबर को व मतगणना 30 दिसंबर को है.