पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद से छात्र संगठनों का प्रचार शुरु हो चुका है. 19 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए पीयू की वेबसाइट पर वोटर लिस्ट जारी कर दिया गया है. वोटर लिस्ट पर 20 से 21 अक्तूबर तीन बजे तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. इस बार के चुनाव में 24 हजार वोटर, वोटर लिस्ट में शामिल हैं. इसमें अच्छी खासी तादाद छात्राओं की भी है. छात्राओं का वोट छात्र संघ चुनाव में निर्णायक होने वाला है. जिस किसी संगठन को छात्राओं का वोट जाता है, वह विजेता होगा. इसी को देखते हुए यूनिवर्सिटी के सारे कॉलेजों में चहल-पहल बढ़ गयी है. खास कर महिला कॉलेजों के बाहर गतिविधियां तेज हो गयी हैं.
पटना यूनिवर्सिटी में इस बार 24 हजार से अधिक वोटर हैं, जिनमें 50 प्रतिशत से ज्यादा महिला वोटर यानी छात्राएं हैं. सबसे अधिक पटना वीमेंस कॉलेज में 5355 वोटर हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर मगध महिला कॉलेज में 3488 वोटर हैं. वोटर के मामले में तीसरे स्थान पर बीएन कॉलेज है. बीएन कॉलेज में 3209 वोटर हैं. पीडब्ल्यूसी, एमएमसी, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज व होम साइंस मिला कर 9,104 छात्राएं वोटर हैं. इसके आलावे अलग-अलग कॉलेजों व पीजी विभागों में लड़कियों की संख्या होगी. महिला कॉलेज की छात्राएं भी चुनाव को लेकर उत्साहित हैं. मगध महिला कॉलेज की छात्रा मौसम कुमारी कहती हैं कि इस बार मगध महिला कि छात्राएं चुनाव में अच्छे पदों पर जीत दर्ज करेंगी.
पीडब्ल्यूसी: 5355, आर्ट कॉलेज: 221, एमएमसी: 3488, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज: 199, बीएन कॉलेज: 3209, पटना ट्रेनिंग कॉलेज: 292, वाणिज्य महाविद्यालय: 1952, पटना कॉलेज: 2328, पटना सायंस कॉलेज: 1723, पटना लॉ कॉलेज: 387.
फैकल्टी वाइज वोटर लिस्ट फैकल्टी ऑफ साइंस: 1154 फैकल्टी ऑफ ह्मयूनिटी: 919, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस: 2203
फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, एजुकेशन एंड लॉ: 561 नोट: कुल 23991 वोटर. इसमें म्यूजिक के व अन्य कुछ वोटर नहीं जुड़ेहुए हैं.