26 अप्रैल- फोटो- 9- बैठक में भाग लेते पंचायत कर्मी राजपुर. लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में सभी बीएलओ,विकास मित्र,पंचायत सचिव के साथ बैठक की गयी. बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले बार के चुनाव में जिन बूथों पर मतदान का प्रतिशत कम है वहां पर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीएलओ एवं पंचायत कर्मियों के सहयोग से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत सभी लोग घर-घर पहुंच कर लोगों को मतदान देने के लिए प्रेरित करेंगे. लोगों को जानकारी देंगे कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है. इसलिए आप सभी अपने मतदान का उपयोग जरूर करें .मतदान के दिन मतदाता अपने पहचान पत्र के साथ बूथ पर पहुंचकर मतदान करें. साथ ही कई तरह के आकर्षक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में इसके प्रति जागरूकता पैदा करेंगे. मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जिन कर्मियों का बेहतर प्रदर्शन होगा उन्हें निर्वाचन विभाग के निर्देश पर सम्मानित किया जाएगा. युवा मतदाताओं को भी जागरुक कर इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी लेने की अपील करेंगे. महिला मतदाताओं का प्रतिशत अभी भी कई बूथो पर बहुत कम है. ऐसे में महिला मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए महिलाओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्य से अवगत कराते हुए बूथ तक पहुंचाने के लिए जागरूक करेंगे. इस बार गर्भवती महिलाओं के लिए बूथ पर विशेष व्यवस्था रहेगी. उन्हें पहले ही मतदान करने का अधिकार होगा. उन्हें कतार में खड़ा होकर इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. दिव्यांग एवं बुजुर्ग लोगों को भी विशेष व्यवस्था दी जाएगी.बूथों पर किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी की गई है. पेयजल एवं दवा की भी उपलब्धता रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है