सारण शिक्षक निर्वाचक सूची के अंतिम प्रारूप का प्रकाशन सोमवार को होगा. इससे पूर्व प्रकाशित प्रारूप में जिले के 2331 शिक्षक निर्वाचक हैँ. इसमें 1870 पुरुष व 461 महिला मतदाता हैं. निर्वाचकों में थर्ड जेंडर में एक भी नहीं हैं. प्रथम प्रारूप के प्रकाशन के बाद उन निर्वाचकों को एक मौका दिया जाता है कि अगर उनके नाम, उम्र, स्थान पता आदि में किसी प्रकार की त्रुटि रह गयी हो तो वे दोबारा दावा करके इसमें सुधार करा सकते हैं. दावा-आपत्ति के निबटारा के दौरान उन नये निर्वाचकों को भी नाम जुड़वाने का मौका दिया जाता है जो किन्हीं कारणों से प्रपत्र-19 नहीं जमा करा सके हों. इस दौरान कुछ निर्वाचकों के नाम दो जगहों पर होने पर एक का विलोपन भी किया जाता है.
प्रारूप का प्रकाशन सारण स्नातक निर्वाचन निबंधन कार्यालय छपरा के अलावा चार अन्य जिला मुख्यालयों से प्रकाशित किया जायेगा. निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह आयुक्त सारण द्वारा पांच जिले के जिलाधिकारियों को अधिकृत कर दिया गया है कि वे अपने जिले के मतदाता सूची का प्रकाशन कर लेंगे. मतदाता सूची प्रकाशन के उपरांत इस निर्वाचन क्षेत्र में शामिल पांच जिले मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, सारण और सीवान मुख्यालयों में भी लगा दी जायेगी. इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय और प्रखंड कार्यालयों में भी मतदाता सूची लगायी जायेगी.
प्रारूप के अनुसार सीवान जिले के 19 प्रखंडों के शिक्षक निर्वाचकों की संख्या 2331 हैं जिसमें 1870 पुरुष व 461 महिला मतदाता हैं जबकि थर्ड जेंडर निर्वाचकों की संख्या शून्य है. जिले के हुसैनगंज प्रखंड में शिक्षक निर्वाचकों की संख्या सबसे कम 34 है, तो सबसे ज्यादा सीवान सदर में 489 है. कम निर्वाचक वाले अन्य प्रखंडों में गुठनी में 50, बसंतपुर में 58 और मैरवा में मात्र 60 निर्वाचक शिक्षक हैं. नौ प्रखंड ऐसे हैं जहां शिक्षक निर्वाचकों की संख्या 100 से कम हैं. दस प्रखंडों में सैकड़ों से ज्यादा हैं. अंतिम प्रारूप के प्रकाशन में इसमें घट-बढ़ हो सकती है.
सारण शिक्षक निर्वाचक सूची के अंतिम प्रारूप का प्रकाशन सोमवार को होगा. अंतिम प्रारूप के प्रकाशन के बाद जिला निर्वाची कार्यालय द्वारा निर्वाचन की तैयारी का पहला चरण पूरा हो जायेगा. चुनाव तिथि घोषित होने के बाद दूसरे चरण में कार्य प्रारंभ होगा. विधान परिषद चुनाव में वरीयता अंकों में मतदान किया जाता है.
सोहैल अहमद, जिला उपनिर्वाची पदाधिकारी, सीवान.