बिहार: वाल्मीकिनगर में पुलिस की पिटाई से नाराज वोटरों ने किया मतदान का बहिष्कार, 2 घंटे रूकी वोटिंग

बिहार के वाल्मीकिनगर में पुलिस के दुर्व्यवहार से नाराज मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया. जानिए क्या था पूरा मामला..

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 25, 2024 1:13 PM
an image

बगहा में वाल्मीकिनगर विधानसभा अंतर्गत बेलाहआ मदनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलहवा मदनपुर स्थित बूथ पर मतदान सुबह 7 बजे तय समय पर शुरू हुआ. वहीं अचानक यहां का माहौल बिगड़ गया जब बूथ संख्या 67 ,68 , 69 पर वोट देने जा रहे मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया.अर्धसैनिक बलों और पुलिस कर्मियों पर मतदाताओं ने मारपीट का आरोप लगाया.

सुरक्षाबलों के ऊपर मारपीट का आरोप लगा

सुरक्षाबलों के ऊपर मारपीट का आरोप लगाकर इस घटना से नाराज मतदाताओं ने गोलबंद होकर मतदान का बहिष्कार कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही ,जोनल पदाधिकारी अंबुज कुमार, सीओ निखिल समेत अन्य अधिकारी इन मतदान बूथों पर पहुंचे. अधिकारियों ने वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद नाराज मतदाताओं को काफी समझाया- बुझाया.

ALSO READ: 6th Phase Voting: बिहार में कहीं वोट बहिष्कार बनी आफत तो कहीं बिना वोट डाले लौटने की दिखी मजबूरी

दो घंटे के बाद माने मतदाता

करीब दो घंटे तक वोटिंग से दूर रहे नाराज मतदाता किसी तरह माने. जिसके बाद मतदान बूथों पर मतदाताओं के द्वारा मतदान शुरू कराया गया. बता दें कि इस घटना के बाद नाराज मतदाता एसडीएम व डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. लेकिन लोकतंत्र के मजबूती को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के समझने बुझाने पर मतदाता मान गए.

जानिए क्या था पूरा विवाद..

बता दें कि बेलहावा मदनपुर की एक महिला अपने पुत्र के साथ मतदान करने पहुंची थीं. जल्दीबाजी में वह पुत्र का मोबाइल लेकर मतदान बूथ कैंपस में पहुंच गई थी. महिला का पुत्र मोबाइल अपनी मां से लेने के लिए कैंपस में जा रहा था. इसी दौरान अर्धसैनिक बल व पुलिस कर्मियों ने उसे प्रांगण में जाते देखा तो पहले लाठी से वार कर दिया. अभी युवक कुछ बता पता कि तबतक उसे पुलिस कर्मी ने भी पीट दिया. जिससे नाराज ग्रामीणों मतदाताओं ने गोलबंद होकर मतदान का बहिष्कार कर दिया.

Exit mobile version