19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दूसरे चरण का मतदान समाप्त, 50 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, जानिए कितनी हुई वोटिंग?

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोट डाले गए. शाम छह बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 58.58 रहा.

लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरणों में से दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. मतदाताओं ने बिहार की पांच सीट किशनंगज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के लिए वोट डाले. मतदाताओं ने इन 5 सीटों पर कुल पचास उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद कर दिया है. इनमें से 47 पुरुष व तीन महिला उम्मीदवार हैं.

58.58 फीसदी हुई वोटिंग

बिहार में कड़कड़ाती धूप और भीषण लू के बीच 58.58 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि 2019 के तुलना में इस बार इन पांच सीटों पर 4 फीसदी वोट कम पड़े. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर कुल 62.92 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, इस बार 58.58 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

कटिहार में सबसे अधिक वोटिंग

दूसरे चरण में बिहार में सबसे अधिक मतदान कटिहार में हुआ. यहां 64.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि किशनगंज में 64 फीसदी, पूर्णिया में 59.94 प्रतिशत, बांका में 54 प्रतिशत और भागलपुर में 51 प्रतिशत मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बने.

कहां कितनी हुई वोटिंग

क्षेत्रआज पड़े वोट2019 की स्थिति
किशनगंज64.00 प्रतिशत66.35 प्रतिशत
कटिहार 64.06 प्रतिशत 67.62 प्रतिशत
पूर्णिया 59.94 प्रतिशत 65.37 प्रतिशत
भागलपुर 51.00 प्रतिशत 57.17 प्रतिशत
बांका 54.00 प्रतिशत 58.60 प्रतिशत
कुल58.58 प्रतिशत62.92 प्रतिशत

Also Read : कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है, मुंगेर में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें