लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरणों में से दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. मतदाताओं ने बिहार की पांच सीट किशनंगज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के लिए वोट डाले. मतदाताओं ने इन 5 सीटों पर कुल पचास उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद कर दिया है. इनमें से 47 पुरुष व तीन महिला उम्मीदवार हैं.
58.58 फीसदी हुई वोटिंग
बिहार में कड़कड़ाती धूप और भीषण लू के बीच 58.58 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि 2019 के तुलना में इस बार इन पांच सीटों पर 4 फीसदी वोट कम पड़े. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर कुल 62.92 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, इस बार 58.58 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
कटिहार में सबसे अधिक वोटिंग
दूसरे चरण में बिहार में सबसे अधिक मतदान कटिहार में हुआ. यहां 64.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि किशनगंज में 64 फीसदी, पूर्णिया में 59.94 प्रतिशत, बांका में 54 प्रतिशत और भागलपुर में 51 प्रतिशत मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बने.
कहां कितनी हुई वोटिंग
क्षेत्र | आज पड़े वोट | 2019 की स्थिति |
---|---|---|
किशनगंज | 64.00 प्रतिशत | 66.35 प्रतिशत |
कटिहार | 64.06 प्रतिशत | 67.62 प्रतिशत |
पूर्णिया | 59.94 प्रतिशत | 65.37 प्रतिशत |
भागलपुर | 51.00 प्रतिशत | 57.17 प्रतिशत |
बांका | 54.00 प्रतिशत | 58.60 प्रतिशत |
कुल | 58.58 प्रतिशत | 62.92 प्रतिशत |
Also Read : कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है, मुंगेर में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी