14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू छात्र संघ चुनाव में मतदान धीमी, लंबी कतार, भीड़ देख लौट रहे हैं कई वोटर

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए शनिवार सुबह से मतदान हो रहा. सुबह से ही मतदान की रफ्तार धीमी है. मतदान के लिए 8 बजे से ही लंबी कतार देखी जा रही है. दोपहर 12 बजे तक कई बूथों पर भीड़ इतनी अधिक थी कि कई वोटर बिना मतदान किये ही घर को लौटते दिखे.

पटना. पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए शनिवार सुबह से मतदान हो रहा. सुबह से ही मतदान की रफ्तार धीमी है. मतदान के लिए 8 बजे से ही लंबी कतार देखी जा रही है. दोपहर 12 बजे तक कई बूथों पर भीड़ इतनी अधिक थी कि कई वोटर बिना मतदान किये ही घर को लौटते दिखे. मतदान दोपहर 2 बजे तक होगा. पटना कॉलेज में 12 बजे तक पड़े 729 वोट, 29 प्रतिशत तक हुआ मतदान. बीएन कॉलेज में 12 बजे तक पड़े 1335 वोट, 41 प्रतिशत तक हुआ मतदान. पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 12 बजे तक पड़े 85 वोट, 44 प्रतिशत तक हुआ मतदान.

डीएम एसपी ने लिया बूथों का जायजा

ज़िलाधिकारी पटना और वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के मतदान और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया. शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु कुलपति महोदय, रजिस्ट्रार और प्रॉक्टर महोदय के साथ विमर्श किया गया. इधर, कई मतदान केंद्रों के बाहर समोसा का वितरण होता दिया. पटना वीमेंस कॉलेज में एक महिला पुलिसकर्मी मिठाई का डिब्बा लेकर अंदर जा रही थी. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह पुलिसकर्मी किसी प्रत्याशी द्वारा दी गई मिठाई को अंदर ले जा रही थीं. इसके बाद यह लोग यहां पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाने लगे.

मतगणना केंद्रों के आसपास विधि व्यवस्था चुस्त

दोपहर बाद 3:00 बजे से मतदान केंद्र से बैलट बॉक्स को सुरक्षित उठाना शुरू हो जाएगा. पटना कला एवं शिल्प महाविद्यालय में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां सभी बैलेट बॉक्स सुरक्षित भेजे जाएंगे. मतगणना केंद्रों के आसपास विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कुल 70 की संख्या में मजिस्ट्रेट, 50 की संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ 50 जवानों की तैनाती की जाएगी.

दरभंगा हाउस, पटना लॉ कॉलेज के बूथ पर मतदान प्रक्रिया धीमी

छात्र संघ चुनाव को लेकर यूनिवर्सिटी में कुल 51 बूथ बनाये गये हैं. जहां कुल 24395 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे. चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा. छात्रों में मतदान को लेकर भरपूर उत्साह नजर आ रहा. पटना वीमेंस कॉलेज में छात्रों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. दरभंगा हाउस, पटना लॉ कॉलेज के बूथ पर मतदान प्रक्रिया धीमी है. वहीं, रिजल्ट देर रात तक आने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें