Banka: कटोरिया नगर पंचायत के 23 बूथों पर वोटिंग आज, गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ इन नंबरों पर करें शिकायत

कटोरिया नगर पंचायत का चुनाव 18 दिसंबर को किया जा रहा है. जबकि मतगणना का कार्य आगामी 20 दिसंबर को होगा. प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. किसी भी गड़बड़ी की सूचना के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2022 2:01 AM

बांका (कटोरिया): डीएम अंशुल कुमार व एसपी डॉ. सत्यप्रकाश शनिवार को कटोरिया नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में ब्रीफिंग की. साथ ही सभी दंडाधिकारियों, पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि को कई दिशा-निर्देश भी दिये. डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि कटोरिया नगर पंचायत के सभी 23 बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे.

जहां सभी महिला-पुरुष मतदाता भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान का कार्य होगा. इसके बाद बूथ पर ही ईवीएम को सील कर कड़ी सुरक्षा के बीच पीबीएस कॉलेज बांका स्थित मतगणना केंद्र के वज्रगृह में पहुंचाया जायेगा.

असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

वोट के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. वहीं मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश एसपी डा. सत्यप्रकाश ने दी. मतदानकर्मियों को एडीएम माधव कुमार सिंह ने मॉक पोल, पोलिंग एजेंट एवं मतदान पर्ची पर विशेष नजर रखने की बात कही. विदित हो कटोरिया नगर पंचायत को सात सेक्टर में बांट कर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है.

वोटिंग के बाद 20 दिसंबर को होगी मतगणना

ज्ञात हो कि पहली बार कटोरिया नगर पंचायत का चुनाव 18 दिसंबर को किया जा रहा है. जबकि मतगणना का कार्य आगामी 20 दिसंबर को होगा. प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. किसी भी गड़बड़ी की सूचना के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह डीटीओ सत्येंद्र कुमार, बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, प्रभारी सीओ आरती भूषण, थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, बीसीओ पवन कुमार भास्कर एवं राजेश कुमार पासवान, नोडल पदाधिकारी मो रिजवी सहित अन्य मतदान कर्मी मौजूद थे.

एडीएम ने कटोरिया के कई बूथों का लिया जायजा

एडीएम माधव कुमार सिंह ने शनिवार की शाम कटोरिया नगर पंचायत के कई बूथों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने कटोरिया हाईस्कूल, कन्या मध्य विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, प्रोन्नत मध्य विद्यालय राजबाड़ा, खांड़ीपर, भैरोपुर, राधानगर, घोरमारा आदि बूथों का जायजा लिया. साथ ही 18 दिसंबर को होने वाले मतदान के दौरान सुरक्षा सहित अन्य कई बिंदुओं पर रिपोर्ट लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये. इस मौके पर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमप्रकाश, चांदन बीडीओ राकेश कुुमार, प्रभारी सीओ आरती भूषण सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ इन नंबरों पर करें शिकायत

  • जिलाधिकारी-9431213579

  • पुलिस अधीक्षक- 9431800004

  • डीडीसी – 9431818375

  • प्रखंड विकास पदाधिकारी- 9431818601

  • बौसी थाना – 9431822631

  • प्रभात खबर – 9934908491, 9534546465               

Next Article

Exit mobile version