23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतरी विधानसभा के 338 बूथों पर एक जून को वोटिंग, डीएम व एसएसपी ने की तैयारियों की समीक्षा

जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में आने वाले अतरी विधानसभा में मतदान को लेकर डीएम व एसएसपी ने समीक्षा की. यहां आखिरी फेज में एक जून को वोटिंग होनी है.

Lok Sabha Election: जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है. इसमें गया जिले का अतरी विधानसभा क्षेत्र आता है. अतरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 338 मतदान केंद्र हैं. इसमें खिजरसराय में 126, नीमचक बथानी में 69, अतरी में 66 व मोहड़ा में 77 बूथ हैं. मंगलवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन, एसएसपी आशीष भारती, डीडीसी विनोद दूहन व एडीएम राजस्व परितोष कुमार ने खिजरसराय इलाके में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की.

डीएम ने सभी कोषांगों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जीरो एरर पर काम करें. जिस तरह गया लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों व औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग हुई. उसी अनुरूप अंतिम चरण में प्रस्तावित अतरी विधानसभा का भी चुनाव कार्य संपन्न कराएं. सातवें चरण के तहत एक जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक अतरी विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. इससे पहले 14 मई को अंतिम नामांकन पत्र दाखिल की तिथि निर्धारित है.

प्रथम फेज में चुनाव ड्यूटी कर लेनेवाले को अब नहीं दें जिम्मेदारी

डीएम ने कार्मिक कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रथम फेज में चुनावी कार्य में काम करने वाले कर्मियों को छोड़कर अन्य शेष बचे कर्मियों को चुनाव कार्य में लगाये. सामग्री कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निर्धारित समय अवधि के अंदर सभी मतदान केंद्रवार स्पेशल पैकेट जो इवीएम डिस्पैच के साथ दिये जाने हैं, सभी तैयारियां पूर्ण कर लें.

सभी मतदान केंद्र के लिए कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर हर हाल में 29 मई की शाम तक सभी प्रेजाइडिंग ऑफिसर को हर हाल में मिल जाये. 30 मई को पोलिंग पार्टी व पुलिस का मिलान किया जायेगा. 31 मई को पी वन और पी टू व पी थ्री प्रेजेंटिंग ऑफिसर, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल का मिलान किया जायेगा. पार्टी मिलान स्थल पर सेक्टरवार अच्छी व्यवस्था रखनी होगी. उन्होंने कहा कि डिस्पैच सेंटर पर पूरी गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था रखें. इसके लिए नीमचक एसडीओ को को निर्देश दिया कि निर्वाचन विभाग द्वारा चयनित वेंडर के माध्यम से अपने देखरेख में सभी कार्यों को पूर्ण कराये.

डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया की बीएलओ के माध्यम से 100 प्रतिशत वोटर इन्फॉरमेशन स्लिप हर एक मतदाता के घर हर हाल में पहुंचाना सुनिश्चित करें. इसकी निगरानी अत्यंत आवश्यक है. प्रतिदिन सेक्टर ऑफिसर यह जानकारी प्राप्त करेंगे कि कितनी संख्या में वितरण हुआ है. इसके अलावा रैंडमली मतदाताओं से जानकारी प्राप्त करेंगे कि उन्हें वोटर इन्फॉरमेशन स्लिप प्राप्त हुआ है अथवा नहीं.

सभी बूथों पर नेटवर्क की उपलब्धता की हो जांच

डीएम ने कहा कि सभी बूथों पर नेटवर्क उपलब्ध रहे इसकी जांच हर हाल में कर ले. इसके अलावा पेयजल, टॉयलेट, शेड, रैंप व लाइट इत्यादि की व्यवस्था का आकलन कर उसके अनुरूप तैयारी कर लें. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए प्रखंड वार या सेक्टर वर अभी से ही आकलन कर लें कि कितनी संख्या में वैसे मतदाता है, जो अपने मतदान केंद्र में आने-जाने में असमर्थ हैं.

वाहन कोषांग के समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि अतरी विधानसभा में लगभग 330 वाहन की आवश्यकता होगी. इसके अनुरूप वाहनों को एकत्रित करवाने का कार्य किया जा रहा है. डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों का रूट चार्ट यदि शीघ्र फाइनल कर उपलब्ध कराये. डीएम ने कहा कि मई के अंतिम सप्ताह एवं जून के प्रथम सप्ताह अत्यंत गर्मी अर्थात हीटवेव गर्म हवा का प्रचंड रूप रहेगा. इस दृष्टिकोण से डिस्पैच सेंटर वाटर कूलर एवं जार वाला ठंडा पानी की पूरी व्यवस्था रखनी होगी.

चुनाव के दौरान हुई घटनाओं की समीक्षा करते हुए करें कार्रवाई

मौके पर मौजूद एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि आप सभी पदाधिकारी द्वारा फर्स्ट फेज का काफी अच्छे तरीके से चुनाव कार्य संपन्न कराया है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. इसी प्रकार अतरी विधानसभा का भी चुनाव आप सभी पूरी मुस्तैदी के साथ संपन्न कराये विभिन्न क्षेत्रों पर प्वाइंट्स चिह्नित कर चेकिंग पॉइंट बनाते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाये. एंटी क्राइम मोड में काम करें. प्रभावी रूप से वाहनों की जांच करें. जो भी आर्म्स सत्यापन अब तक नहीं हुए हैं उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई करें.

बॉर्डर एरिया में सघन छापेमारी एवं जांच अभियान चलावे. एसएसपी ने नीमचक बथानी के डीएसपी सहित थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए अतरी विधानसभा क्षेत्र के वैसे बूथ जहां पूर्व में कोई घटना घटित हुई हो, उन सभी मामलों की समीक्षा कर, संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध सीसीए लगाये.

Also Read : बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों की 16 सीटों पर दोनों गठबंधनों में बड़ी जंग, अभी NDA के कब्जे में हैं सभी सीटें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें